किशनगंज : सूचना जन सम्पर्क के कार्यो की समीक्षात्मक बैठक आहूत
जिलाधिकारी सोशल मीडिया के इन्फ्लुएंसर के साथ बैठक कर फॉलोवर की संख्या को अधिक से अधिक बढ़ाने हेतु आवश्यक अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया

किशनगंज,29जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला जनसंपर्क कार्यालय के कार्यों की समीक्षा बैठक समाहरणालय स्तिथ सभागार में आहूत की गई।समीक्षा बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी-सह- ओएसडी कुन्दन कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि सरकार के द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं उसके प्रचार-प्रसार के लिए विभागीय लक्ष्य से अधिक होर्डिंग का अधिष्ठापन किया गया है। अधिष्ठापित सभी होर्डिंग का सत्यापन एपिकलेक्ट 5 के माध्यम से जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा। विशेष प्रचार योजना मद में जनसंपर्क कार्यालय के द्वारा प्राप्त आवंटन में से 98% का व्यय कर दिया गया है।
डीएम ने जल्द से जल्द विशेष प्रचार योजना मद का उपयोगिता प्रमाण पत्र विभाग को भेजने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित सकारात्मक उपलब्धि को अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी सोशल मीडिया के इन्फ्लुएंसर के साथ बैठक कर फॉलोवर की संख्या को अधिक से अधिक बढ़ाने हेतु आवश्यक अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विभागों के उपलब्धियों एवं संचालित योजनाओं की जानकारी सोशल मीडिया के डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के फेसबुक पेज के माध्यम से लाइव जानकारी देने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी-सह-ओएसडी कुन्दन कुमार सिंह एवं कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।