जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता संजय ठाकुर के स्वास्थ्य में सुधार जारी।…

श्रुति मिश्रा/पटना। जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी श्री संजय कुमार ठाकुर जी के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। कल उनके पैर ( ठेहुना) का सफल आपरेशन हुआ और उन्हे आईसीयू में रखा गया था। आज़ बारह बजे के करीब श्री ठाकुर को सामान्य कक्ष में लाया गया है। उन्होंने अपने सभी शुभचिंतकों से अनुरोध किया है कि वे सभी धैर्य बनाए रखें और ईश्वर से प्रार्थना करते रहें। ज्ञात हो कि 19 जनवरी की शाम करीब पांच बजे एलसीटी घाट के निकट मुख्य मार्ग पर मोटरसाइकिल और टेम्पो के बीच हुई सीधी टक्कर में श्री ठाकुर बुरी तरह घायल हो गए थे। उनके दाएं पैर के ठेहुना में जबरदस्त चोट लगी और बूरी तरह कट गया। उन्हें साथ चल रहे पत्रकार चन्दन सिंह ने राजीव नगर स्थित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह जी के दीन प्रभा अस्पताल में तत्क्षण भर्ती कराया जहां उनकी प्राथमिक चिकित्सक की गई। दूसरे दिन वे वहां से रेफर होकर यारपुर स्थित डॉ अमूल्या सिंह के अक्षत सेवा सदन अस्पताल लाया गया। यहां विभिन्न प्रकार के जांचोपरांत गहन चिकित्सा की गई । 21 जनवरी को सफल आपरेशन हुआ और उन्हे आईसीयू में रखा गया। आज़ दोपहर को उन्हें सामान्य कक्ष में लाया गया है।
बताया गया है कि श्री ठाकुर जनसुराज सत्याग्रह आश्रम से शाम को साढ़े चार बजे चन्दन सिंह पत्रकार के साथ उनकी मोटरसाइकिल पर सवार हो अपने आवास जा रहे थे कि एलसीटी घाट स्थित मुख्य पथ पर सामने से तेज़ गति से आ रही टेम्पो ने उन्हें ठोकर मार दी जिससे उनके दायें पैर के ठेहुना में जबरदस्त चोट लगी और ठेहुना में गंभीर घाव हो गया है तथा हड्डी टूट गई हैं । घटना की खबर पाते ही बड़ी संख्या में जन सुराजी साथी अस्पताल पहुंचे और श्री ठाकुर का कुशलक्षेम जाना। खबर पाकर श्री ठाकुर के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं।