जयंती समारोहझारखण्डरणनीतिरांचीराज्य

किसान मेला सह सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन हुआ – अशोक भगत

नवेंदु मिश्र
बिशुनपुर – किसान मेला सह सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन विकास भारती बिशुनपुर के 42वाँ स्थापना दिवस के अवसर पर लातेहार प्रखंड ग्राम – कोने में आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दिप प्रज्वलित सह नीलाम्बर पीताम्बर मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात किया गया । कार्यक्रम में विकास भारती के सचिव पदमश्री डॉ अशोक भगत ने किसान ,युवा और महिलाएं स्वालंबन स्वरोजगार से कैसे जुड़े इस दिशा में संस्था द्वारा कई प्रकार के कार्य किये जा रहे हैं और लोग इससे जुड़कर कार्य भी कर रहे हैं । विवेकानंद जी के जीवन परिचय एवं उनके द्वारा राष्ट्र के युवाओं का कर्तव्य जीवन का लक्ष्य के प्रति विचारों से भी उपस्थित युवाओं को अवगत कराएं। विकास भारती बिशुनपुर के द्वारा मकर संक्रांति से विकास भारती बिशुनपुर का 42वां वर्षगाँठ मनाया जा रहा है । गाँव के युवाओं को कौशलयुक्त सह स्वालंबन ,शिक्षा स्वरोजगार के क्षेत्र में पीछे 42 वर्षों से लगातार संस्था कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती पूनम सिंह ने विकास भारती के कार्यों की सहराना करते कहा की शिक्षा ,प्रशिक्षण ,स्वास्थ्य ,और कृषि के क्षेत्र में बहुत ही जनकल्याणकरी कार्य कर रहे हैं । पूर्व विधायक श्री हरिकृष्ण सिंह जी ने कहा कि विकास भारती गांव के अंतिम व्यति का विकास कैसे हो इस सोच के साथ जब उग्रवादियों का प्रभाव था उस समय से कार्य कर रही है ।और लोग उसका लाभ ले रहे हैं । कार्यक्रम ग्राम समिति कोने के माध्यम से किया गया ।अध्यक्ष कोमल सिंह सचिव संतोष सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण अपना फसल का प्रदर्शनी लगाये साथ ही सभी किसानों को कृषि औजार से पुस्कृत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन धनंजय कश्यप किये ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button