झारखण्डयोजनाराज्य

मेडिकल कैंप, पौधा रोपण और कैंटीन की सुविधा आज प्रदान की गई – पूर्व सैनिक सेवा परिषद

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – भारत सरकार ने 14 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर पर “वेटरन्स डे”  ( पूर्व सैनिक दिवस) घोषित किया है।  इस बारे में विशेष जानकारी देते हुए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पलामू के जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र ने बताया कि इस उपलक्ष्य में आज पलामू में रांची सेना मुख्यालय 123 इन्फेंट्री ब्रिगेड की 2/5 GR (FF) यूनिट की सतत मिलाप टीम, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य और एन सी सी के कैडेट्स के द्वारा जिला स्कूल मैदान में पौधा रोपण किया गया।
स्थानीय जिला स्कूल के प्रांगण में पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के लिए “मेडिकल चेकअप कैंप”  और “वीरांगना सामान समारोह” का आयोजन भी किया गया।    साथ ही,  पूर्व सैनिकों के लिए जिला स्कूल के मैदान में ही मोबाइल सीएसडी कैंटीन भी उपलब्ध कराया गया। इन सारी सुविधाओं को मिलने से पलामू के पूर्व सैनिकों में एक नए उत्साह का जागरण हुआ है।
आज के कार्यक्रम में रांची से आए सतत मिलाप टीम के इंचार्ज नायब सूबेदार कुबेर पंत, नायब सूबेदार रूपेश थापा, ऑल 2/5 जी आर (एफ एफ) टीम, ई सी एच एस डाल्टनगंज के ओ आई सी कर्नल संजय श्रीवास्त और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पलामू के जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र,  कार्यकारी अध्यक्ष शंभू सिंह,  उपाध्यक्ष गिरवर प्रजापति, महासचिव दिनेश गुप्ता, कार्यकारी महासचिव सुनील कुमार सिंह, पूर्व प्रमंडलीय महा सचिव ब्रजेश शुक्ला, कोषाध्यक्ष दयाशंकर शर्मा, पेंशन अधिकारी कामाख्या नारायण सिंह, प्रणव तिवारी, धीरेंद्र कुमार, प्रेमचंद शुक्ल, विकाश तिवारी सहित सैकड़ों पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों की सहभागिता रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button