देशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

गुजरात चुनाव पर सबसे बड़े CNX पोल के नतीजे आए, नेताओं में मचा हडकंप…

गुजरात चुनाव को लेकर सभी पार्टियाँ डटी हुई है जहाँ कांग्रेस इन चुनावों को जीते के लिए जातिवादी राजनीती पर उतरी हुई है तो दूसरी और बीजेपी ने भी पूरा दम इन चुनावों में लगाया हुआ है।अभीतक जितने भी पोल के नतीजे आये हैं सभी ने बीजेपी को जीतते हुए दिखाया है और आज इस पोल ने भी यही दिखाया है।आपकी जानकारी के लिए हम बतादें कि इसी महीने गुजरात में चुनाव होने हैं और 18 तारीख को नतीजे आने हैं।गुजरात में पहले चरण में 9 DEC को 89 सीटों पर वोटिंग है।वहीं दूसरे चरण में 14 DEC को 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।बीजेपी को इस पोल के हिसाब से बहुमत से कई ज्यादा सीट मिलती हुई नजर आरही हैं और हार्दिक पटेल कांग्रेस बुरी तरह हारती हुई

नजर आ रही हैं।अब सबसे पहले यहां हम बात करते हैं वोट शेयर की तो इस सहारा-सीएनएक्स के ओपिनियन पोल में कांग्रेस को 41% वोट मिलने का अनुमान है।एक न्यूज़ चैनल सीएसडीएस के सर्वे में कांग्रेस को 43% वोट शेयर मिलता दिख रहा है।वहीं पिछले चुनाव की बात करें तो कांग्रेस के हिस्से 39% वोट शेयर आया था।अब बात करते हैं हम बीजेपी के वोट शेयर की तो हम आपको यहां बतादे की सहारा-सीएनएक्स के ओपिनियन पोल के मुताबिक 2017 में बीजेपी के हिस्से 50% वोट शेयर आने का अनुमान है।एबीपी न्यूज़ ने अपने पोल में कड़ी टक्कर बताई है।आपको यहां ये जानकर बहुत ख़ुशी होगी की सहारा-सीएनएक्स के ओपिनियन पोल ने सीटों के आंकड़े को बेहद रोचक बना दिया है।इस शबे बड़े पोल नतीजों में सहारा-सीएनएक्स के ओपिनियन पोल में कांग्रेस को जहां सिर्फ 52 सीटें वहीं बीजेपी को बहुमत से बहुत आगे 128 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।गुजरात की जनता भी ये बात जानती है कांग्रेस आई तो क्या होगा इसलिए उनका विकल्प बीजेपी है।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!