ताजा खबर

पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल के निधन पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने किया शोक प्रकट

मनीष कुमार कमलिया/बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने रविवार को बयान जारी कर पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं महावीर मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक सचिव आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि श्री किशोर कुणाल जीवनपर्यंत सामाजिक और धार्मिक कार्यों से जुड़े रहें। महावीर मंदिर ट्रस्ट के माध्यम से उन्होंने सेवा परमो धर्मः के मुलमंत्र को चरितार्थ कर मानव सेवा का अतुलनीय उदाहरण पेश किया। साथ ही शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि श्री किशोर कुणाल का देहावसान पूरे प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है, उनके निधन से बिहार ने एक सच्चा समाजसेवक खो दिया है। उन्होंने शोक-संवेदना जताते हुए कहा कि परमपिता परमेश्वर पुण्य आत्मा को चिर-शांति प्रदान करें और उनके परिवारजनों को इस कठिन समय में अपार दुःख सहने की ताकत दें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!