छठे चरण के 5 संगठन जिलों में हुआ जद(यू0) जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
मुकेश कुमार/शनिवार को प्रदेश जनता दल (यू0) द्वारा वैशाली, मधुबनी, पटना महानगर, सहरसा एवं शिवहर में जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी, माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव एवं माननीय ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चैधरी की अध्यक्षता में प्रत्येक टीम में पार्टी के नौ-नौ नेतागण इसमें शामिल हुए। मधुबनी में आयोजित जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह माननीय राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा मौजूद रहे।
इस मौके पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के तमाम कार्यकर्ता साथी ‘मिशन 2025-लक्ष्य 225’ को सकार करने हेतु पूरी तरह से कृतसंकल्पित और समर्पित हैं। कार्यकर्ता सम्मेलनो में उमड़ रहा जनसैलाब हमारी पार्टी के लिए अच्छे संकेत है और निश्चित ही इसका सकारात्मक असर आने वाले दिनों में दिखाई देगा। साथ ही उन्होंने कहा कि निष्ठवान कार्यकर्ता हमारी सबसे बड़ी ताकत है और कार्यकर्ताओं के बदौलत 2025 में विकास-विरोधी ताकतों को हम परास्त करेंगे।