जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए सीएम नीतीश के नाम से छपे विज्ञापनों को लेकर तेजस्वी यादव के तंज पर जोरदार पलटवार किया है ।
मुकेश कुमार /चारा घोटाले से बिहार का भविष्य चरनेवाले और स्कूटर से सांड ढोनेवाले लोग फिजूलखर्ची पर ज्ञान बांच रहे। नीतीश सरकार में शिक्षा, सड़़क, स्वास्थ्य, बिजली, आदि विभिन्न क्षेत्रों में जो ऐतिहासिक काम हुए और हो रहे उनकी जानकारी जनता तक पहुंचाना जरूरी है ताकि लोग जान सकें और सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। इसे फिजूलखर्ची बताना तेजस्वी की जलनशीलता का परिचायक है । हर सरकार शासकीय उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाती है । जो सरकार काम ही नहीं करेगी वो दिखाएगी क्या । लालू जी की सरकार में कोई काम नहीं होता था , इसलिए काम के बजाय रोज अखबारों में अपहरण, हत्या, डकैती, रंगदारी और बलात्कार की खबरें छपती थी । ऐसा नासमझ नेता प्रतिपक्ष बिहार को आजतक नहीं मिला जिसे इतना भी ज्ञान नहीं की यह सीएम नीतीश का व्यक्तिगत नहीं बल्कि सरकार की उपलब्धियां का प्रचार है ।