प्रमुख खबरें

महिलायें आँख सेंकने की वस्तु नहीं, बिहार के प्रगति की सारथी है: लेशी सिंह

लालू प्रसाद यादव के बयान से राजद का संस्कार उजागर हुआ: जमा खां

ऋषिकेश पाण्डेय/मंगलवार को जद(यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय खाद्य उपभोक्त एवं संरक्षण मंत्री श्रीमती लेशी सिंह एवं माननीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जनाब जमा खां ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक पहल की।

राजद सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर महिलाओं को लेकर अमर्यादित टिपण्णी पर बिहार जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश कार्यालय में जनसुवाई कार्यक्रम के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि लालू यादव हमेशा महिलाओं को अपमानित व लज्जित करते रहते हैं। महिलाओं को अपमानित करने का लालू यादव के संस्कार व राजद पार्टी का पुराना नाता रहा है। लालू यादव के बयान से राजद का महिला विरोधी असली संस्कार व चेहरा उजागर हुआ है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से पहले प्रदेश की महिलाएं लालू यादव के जंगलराज की भुक्तभोगी रहीं हैं। उनके शासन में महिलाओं की क्या स्थिति थी, वह किसी से छिपी नहीं है। उस समय महिलाओं और बेटियों के लिए घर से बाहर निकलना भी मुश्किल था।
मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि लालू यादव और उनकी पार्टी राजद हमेशा से महिला विरोधी कार्यों में संलिप्त रही है । आज उनको इस बात से दर्द हो रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की आधी आबादी सशक्त हो रही है। वो खुलकर उनसे व उनकी पार्टी से ‘लालू जी के जंगलराज’ पर सवाल पूछ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नौकरी में 35ः और पंचायती तथा नगर निकाय चुनाव में 50ः आरक्षण देकर महिलाओं को संबल प्रदान किया है। बिहार की महिलाएं स्वरोजगार से लेकर विभिन्न उच्च पदों पर बिहार का नाम रोशन कर रही हैं। बिहार की महिलाओं का विकास देख, उन्हे आँख सेंकने की वस्तु समझने वाले लोगों की तड़प और उनका दर्द समझा जा सकता है ।

उन्होंने कहा कि यह बात स्वाभाविक है कि लालू यादव और उनके पार्टी के लोगों को तकलीफ होना ही है। महिला विरोधी लालू यादव के घटिया बयान की मैं कड़ी शब्दों में निंदा करती हूं।

इस दौरान माननीय मंत्री जनाब जमा खां ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बयान पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के बयान से राजद का असली संस्कार उजागर हुआ है और पूरे प्रदेश में उनके इस निम्नस्तरीय बयान की पुरजोर निंदा हो रही है। लालू-राबड़ी की सरकार में बिहार बीमारू राज्य से जाना जाता था लेकिन हमारे नेता ने गत 19 वर्षों में प्रदेश की तस्वीर बदलने का काम किया। जाति और धर्म का भेद किए बिना हमारे नेता सभी की चिंता करते हैं। आगे उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार के संबंद में अमर्यादित बयान देने वालों को बिहार की जनता जवाब देगी।

उक्त कार्यक्रम में माननीय विधानपार्षद श्री संजय सिंह सिंह उर्फ गांधी जी एवं वरीय नेता प्रो0 नवीन आर्य चंद्रवंशी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button