किड्जी स्कूल में फूड फेस्ट का किया गया आयोजन।
सोनू यादव/हिलसा (नालंदा):- शनिवार को किड्जी स्कूल हिलसा में फूड फेस्ट का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन हिलसा के विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, मुख्य पार्षद धनंजय कुमार,थाना अध्यक्ष हिलसा अभिजीत कुमार, डॉ आशुतोष कुमार मानव के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर विधायक कृष्ण मुरारी शरण ने कहा की इस तरह का आयोजन प्रत्येक विद्यालय में किया जाना चाहिए ताकि बच्चों में छिपी प्रतिभा को उजागर किया जा सके। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा को देखकर सराहना किया। एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने कहा कि स्कूल द्वारा किया गया आयोजन काफी प्रशंसनीय है। वही बच्चों की मोबाइल एवं इंटरनेट से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए मोबाइल दानव है। मोबाइल की स्क्रीन पर ज़्यादा देर तक देखने से बच्चों की आंखों से देखने की क्षमता कम हो रही है। कई घंटों तक मोबाइल में गेम खेलने या वीडियो देखने से आंखों से जुड़ी समस्याएं बढ़ती जा रही है। एवं बच्चों सामाजिक एवं परिवार से दूरी बनाकर बंद कमरे में मोबाइल चलाना पसंद कर रहे हैं। उन्होंने बच्चों की मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा लिट्टी चोखा, काला जामुन, इडली, मोमोज, फ्रूट सलाद, पापड़ मसाला इत्यादि अनेक प्रकार के फूड स्टॉल लगाए गए।
जिसमें आए हुए सभी अतिथियों के द्वारा घूम-घूम कर अवलोकन कर स्वाद चखा। इस दौरान किडजी स्कूल के संचालक निशांत रंजन सिन्हा ने बताया कि वन स्टूडेंट वन स्किल के तर्ज पर किड्जी बहुत पहले से ही काम कर रहा है एवं निरंतर आगे भी प्रयास करता रहेगा । प्रत्येक बच्चों में एक प्रतिभा छिपी होती है जिसे हम लोग उजागर करने का प्रयास करते रहते हैं l इस अवसर पर विद्यालय के संजीव कुमार पाण्डेय, रामनारायण प्रसाद, राजीव कुमार, राजू राज, गौसिया परवीन, अलीशा कुमारी, संगीता कुमारी, राज भारती, मोनी कुमारी, अभिषेक पटेल, उमाकांत पाण्डेय, आलिया परवीन आदि शिक्षक मौजूद थे।