किशनगंज : मंडल कारा में विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
बंदियों को प्रस्तावना का कराया गया पठन
किशनगंज, 30 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा संविधान सप्ताह के अंतर्गत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन शनिवार को मंडल कारा में किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, ओम शंकर द्वारा बंदियों को प्रस्तावना का पठन कराया गया। उन्होंने बंदियों को संविधान के महत्व और इसके प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया। सचिव ओम शंकर ने कहा कि संविधान हमारे देश का मूलभूत कानून है और इसके प्रावधानों का पालन करना हमारा कर्तव्य है। इस कार्यक्रम के माध्यम से बंदियों को यह जानकारी दी गई कि कानून के प्रति अनभिज्ञता कोई बचाव नहीं है। सचिव द्वारा बंदियों को नशा के सेवन से होने वाले दुरूपयोग के संबंध में भी समझाया गया। उन्होंने बताया कि नशा के दुरूपयोग के कारण कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, जैसे कि स्वास्थ्य समस्याएं, आर्थिक समस्याएं, सामाजिक समस्याएं और यहां तक कि मृत्यु भी हो सकती है। इसके अलावा, उन्होंने बंदियों के अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया और उन्हें विधिक सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी तथा नालसा एवं बालसा कि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत दिए जाने विधिक सेवा के बारे में बताया। कारा अधीक्षक, जवाहर लाल प्रभाकर ने संविधान कि प्रस्तावना को समझाते हुए भारतीय नागरिकों को दिए गए अधिकार व कर्तव्य के बारे में बतलाया। कार्यक्रम का समापन कारा अधीक्षक के द्वारा किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के पश्चात सचिव द्वारा मंडल कारा का निरिक्षण किया गया। विधिक जागरूकता कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता जय किशन प्रसाद, डिप्टी चीफ, न्याय रक्षक अमित कुमार व सहायक, न्याय रक्षक सैफ अली खान मौजूद थे तथा कारा प्रशासन से भी अधिकारीगण मौजूद रहे।