किशनगंज : जिलाधिकारी को आवेदन देकर जांच की मांग की
जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन ने जांच के दूसरे दिन कार्यालय बुलाया और लिपिक से मिलने की बात कही, लिपिक संजय से मिलने पर 3 लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई
किशनगंज, 20 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मदरसा मुफिदुल इस्लाम तेघरिया मदरसा संख्या 484 के प्रबंध समिति को नियमावली 2022 के तहत बनाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को मो. गुफरान आलम ने जिलाधिकारी विशाल राज को एक आवेदन सौंपा है। नियमावली में नियमों का पालन करते हुए जांच की मांग की गई है। दिए गए आवेदन के अनुसार प्रबंध समिति के गठन की जांच के लिए 4 नवंबर की तिथि निर्धारित थी। उक्त तिथि को प्रबंध समिति के गठन की जांच के लिए डीईओ पहुंचे थे। जांच के दौरान उस समय डीईओ ने भी आश्वाशन दिया था की नियमावली 2022 के तहत ही फैसला होगा। लेकिन अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। डीएम को दिए गए आवेदन के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन ने जांच के दूसरे दिन कार्यालय बुलाया और लिपिक से मिलने की बात कही। लिपिक संजय से मिलने पर 3 लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई। हमलोगों का मामला अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है। आवेदनकर्ता ने जांच कर न्याय की मांग की है। डीईओ नासिर हुसैन ने कहा कि इस प्रकार का आरोप निराधार है।