ठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ठाकुरगंज : पौआखाली थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
थानाध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि हुड़दंग मचाने वाले और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी आगे उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई भी की जाएगी

किशनगंज,25 जुलाई (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली थाना क्षेत्र में होने वाले आगामी त्योहार मोहर्रम को लेकर थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में थाना के अफसर और गणमान्य लोग, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, उपस्थित रहे। इस बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार को संपन्न कराने को लेकर विशेष बातचीत की गई। थानाध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि हुड़दंग मचाने वाले और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी आगे उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई भी की जाएगी और नशे की हालत में अगर कोई पाया जायेगा तो उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।