ताजा खबर

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने मीडिया में चल रही उस खबर का, जिसमें वो जनसुराज मे जा रहे हैं, को पूरी तरह से निराधार बेबुनियाद और भ्रामक बताया है।

मुकेश कुमार/राजू तिवारी ने कहा कि कुछ लोग षड्यंत्र के तहत ऐसी बातें सामने ला रहे हैं। एक डिजिटल मीडिया ने इस पूरी खबर को चलाया है मैं उनको लीगल नोटिस भेजने जा रहा हूं। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पार्टी लगातार चिराग पासवान के नेतृत्व में बिल्कुल मजबूत हो रही है। राजू तिवारी ने कहा कि मैं पार्टी का वफादार सिपाही हूं पार्टी के प्रति मेरी निष्ठा के लिए कोई प्रमाण की आवश्यकता नहीं है मैं पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जाने वाला हूँ। मैंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत लोजपा से की है। निश्चित तौर पर बिहार में पूरी तरीके से पार्टी पूरी तरह एकजुट और मजबूत है। कुछ दिनों पहले अफवाह के तहत लोगों ने तो यह भी कहा था कि तीन सांसद पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। क्या हुआ, षड्यंत्र को सफल नहीं होने दिया जाएगा। हमारी पार्टी लोजपा (रामविलास) ने 100 प्रतिशत के स्ट्राइक रेट के साथ लोकसभा चुनाव जीता। बिहार विधान सभा चुनाव से पहले लोगों का आकर्षण हमारे नेता चिराग पासवान और पार्टी के लिए बढ़ रहा है। झारखण्ड में भी 100 प्रतिशत के स्ट्राइक से जीतने जा रहे हैं तो इन सभी चीजों को देखकर हमारे विरोधियों में बेचैनी बढ़ती जा रही है और वे बौखलाहट में भ्रामक खबरें फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। हम विरोधियों को बताना चाहते है कि हमें जितना भी काटने-छांटने की कोशिश करेंगे, हम उतने हीं हीरे की तरह चमक बिखेरते जाएंगे। हमलोगों ने खून-पसीने से पार्टी को खड़ा किया है। एक बार फिर विरोधियों के मंसूबों पर पानी फिर जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button