ताजा खबर

*जिला पदाधिकारी ने आयुष्मान जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना, आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु 4 नवंबर से 9 नवंबर तक चलाया जा रहा है विशेष अभियान*

वेंकटेश कुमार/जिला पदाधिकारी, श्रीमती अलंकृता पांडे के द्वारा आज आयुष्मान भारत अभियान के व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार के ध्येय से आयुष्मान जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
बताते चले कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (MM-JAY) के तहत जहानाबाद जिले में अबतक कुल 408140 पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जा चुका है।
*”महापर्व छठ”* के दौरान राज्यस्तर पर दिनांक 04.11.2024 से 09.11.2024 के बीच विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है ,जिसमें शेष बचे पात्र लाभार्थियों को शत प्रतिशत आच्छादित करने एवं 70 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गो को भी आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया जाना है, जिसके लिए सभी सरकारी अस्पतालों के डिजिटल काउंटर, पंचायत स्तर/वार्ड स्तर पर कार्यरत कार्यपालक सहायकों एवं सी0एस0सी0 के वी0एल0ई0 को जिम्मेदारी सौंपी गई है । शिविर को सफल बनाने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला एवं प्रखंड स्तर पर सभी संबंधित पदाधिकारियों को जिले के सभी ग्राम पंचायतो एवं वार्डो में आयुष्मान शिविर लगाने का निदेश दिया गया है। इस हेतु उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद/नगर पंचायत, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं अन्य सभी संबंधितों को आवश्यक कार्रवाई हेतु आदेशित किया गया।
विदित हो कि इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रूपए तक की मुफ्त इलाज की सुविधा, किसी भी सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पताल में प्राप्त होती है। पात्र लाभार्थी अपने साथ राशन कार्ड/पीएम लेटर, आधार कार्ड एवं मोबाइल नं0 के माध्यम से सभी सरकारी अस्पतालों के डिजिटल काउंटर, पंचायत सरकार भवन एवं सी0एस0सी पर अपना आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनवा सकते हैं और योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button