ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

लोक जनशक्ति पार्टी( रामविलास) द्वारा बिना किसी सक्षम प्राधिकार की अनुमति के राजभवन मार्च करने का प्रयास किया गया ।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-  बिना किसी सक्षम प्राधिकार के प्रतिबंधित क्षेत्र में धरना प्रदर्शन करने , प्रशासनिक कार्य में बाधा डालने, यातायात अवरुद्ध करने, भीड़ भाड़ लगाने, जनजीवन प्रभावित करने, धक्का-मुक्की करने आदि के आरोप में कोतवाली थाना में निम्न 8ज्ञात एवं सैंकड़ोअज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

1/संजय पासवान प्रधान महासचिव लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)

2/ राजू तिवारी प्रदेश अध्यक्ष

3/ हुलास पांडे अध्यक्ष प्रदेश संसदीय बोर्ड

4/ रेणु कुशवाहा राष्ट्रीय महासचिव

5/ अरुण कुमार पूर्व सांसद

6/ डॉ शहनवाज अहमद कैफी राष्ट्रीय महासचिव

7/ वेद प्रकाश पांडे, युवा लोजपा प्रदेश अध्यक्ष

8/ राजेश मंटू प्रदेश प्रवक्ता एवं अन्य सैकड़ों अज्ञात के  विरुद्ध उक्त आरोप में कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सभी प्रदर्शनकारी को डाक बंगला चौराहा से प्रतिबंधित क्षेत्र में राजभवन मार्च नहीं करने का दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा  अनुरोध किया गया तथा समझाने बुझाने का प्रयास किया गया। विधि व्यवस्था की ड्यूटी में तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा प्रदर्शनकारी को इनकम टैक्स गोलंबर पर भी रोकने का प्रयास किया गया तथा प्रतिबंधित क्षेत्र में आगे नहीं जाने को कहा गया ।फिर भी बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे बढ़ते चले गए। तत्पश्चात स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विधि व्यवस्था की ड्यूटी में तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिबंधित क्षेत्र में धरना प्रदर्शन करने से प्रदर्शनकारियों को रोकने हेतु हल्का बल प्रयोग करना पड़ा तथा प्रदर्शनकारियों को वापस करना पड़ा।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!