*सरकारी कुव्यवस्था है श्रद्धालुओं की मौत का जिम्मेदार: राजेश राठौड़*
*छठ पर सरकारी कुव्यवस्था ने ली बिहारी श्रद्धालुओं की जान: राजेश राठौड़*
मुकेश कुमार/छठ पर बिहार आ रहे श्रद्धालुओं की मौत पर बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ केंद्र और राज्य सरकार पर हमलावर नजर आएं। उन्होंने कहा कि राज्य के श्रद्धालुओं की लगातार मौत और कुव्यवस्था पर राज्य सरकार के मुखिया तो मौन साध लिए हैं लेकिन केंद्र की सरकार ने अब तक 7000 ट्रेनों के चलाने की घोषणा करने वाली तो कहीं दिख भी नहीं रही है।
बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार के मुखिया नीतीश कुमार यदि वास्तव में बिहार के राज्यवासियों के लिए चिंतित होते तो केंद्र सरकार से छठ से पूर्व व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेन के साथ सड़क परिवहन की भी व्यवस्था भी करते लेकिन उन्होंने इसपर मौन साध लिया। गोपालगंज और सुपौल में हुए हादसे ने सरकारी व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है और यह बताने को काफी है कि सरकार के वजह से श्रद्धालुओं को 18 घंटे की देरी से चलने वाली डेढ़ गुने किराए वाली स्पेशल ट्रेन पर यात्रा की मजबूरी है तो ट्रेन के शौचालय में बैठकर और गेट पर लटककर यात्रा करने वाले लोग आ रहे हैं। स्टेशनों पर कन्फर्म टिकट के बावजूद भी कुव्यवस्था के कारण यात्रियों की ट्रेन छूट जा रही है। ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार को चाहिए कि बिहार को छठ से पूर्व ही जमीन पर और हकीकत में काम करना चाहिए था।