विधायक ने किया औंगारीधाम छठ घाट का निरीक्षण।..
सोनू कुमार/एकंगरसराय(नालन्दा) ऐतिहासिक धार्मिक स्थल सूर्यनगरी औंगारी धाम में लगने वाली कार्तिक छठ मेला की तैयारी जोर- शोर से चल रही हैं।जगह-जगह पर प्रशासन की विभिन्न इकाइयों द्वारा जोर-शोर से कार्य कराया जा रहा है। इसी बीच सोमवार को इस्लामपुर विधायक राकेश कुमार रौशन ने औंगारीधाम पहुँचकर उपस्थित अधिकारियों से मेले की तैयारी की जायजा लिया एवं सूर्यमंदिर तालाब घाटो का निरीक्षण किया।इस दौरान विधायक राकेश कुमार रौशन ने कहा कि ऐतिहासिक धार्मिक स्थल सूर्यनगरी औंगारीधाम में छठ ब्रत करने के लिए जिले व राज्य समेत कई अन्य पड़ोसी राज्यों से काफी संख्या में लोग आते हैं।लोक आस्था के इस महापर्व में आने वाले भक्त श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नही हो जिसकी मुक्कलत तैयारी करने का निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिया।उन्होंने घाटो की समुचित साफ-सफाई, सुदृढ़ यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, आपातकालीन नियंत्रण कक्ष की स्थापना, पेयजल, शौंचालय, की व्यवस्था, महिला व्रतियों के लिए विशेष चेंजिंग रूम, निगरानी के लिए वाच टॉवर, मेडिकल टीम,गश्ती दल गठन, वाहन पार्किंग समेत कई अन्य बिन्दुओ पर अधिकारियों से विस्तृत रूप से चर्चा की गई।इस मौके पर हिलसा एसडीओ प्रवीण कुमार, हिलसा डीएसपी-2इस्लामपुर गोपाल कृष्णा, बीडीओ प्रशांत कुमार, राजद नेता बिनोद यादव, औंगारीधाम ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बीएन यादव, ई0 आशुतोष, प्रमोद कुमार, संतोष कुमार,विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर प्रसाद अधिवक्ता, शैलेश यादव, लल्लु यादव,सीताराम प्रसाद समेत कई विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
ऐतिहासिक धार्मिक स्थल सूर्यनगरी औंगारी में लगने वाली कार्तिक छठ मेले की तैयारी का जायजा लेते विधायक राकेश कुमार रौशन, हिलसा एसडीओ प्रवीण कुमार, डीएसपी गोपाल कृष्णा