जन सुराज ने लगाया मेगा नि:शुल्क चिकित्सा जागरूकता शिविर।…
चिकित्सकों के दल ने सैकड़ों मरीजों का किया इलाज।...
श्रुति मिश्रा/पटना। जन सुराज परिवार ने आम लोगों के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए कैमूर जिला के नुवाओ प्रखण्ड के अखिनी गांव में नि: शुल्क चिकित्सा जागरुकता शिविर आयोजित किया जहां एक सौ से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उचित सलाह दी गई। इस शिविर में आधा दर्जन से अधिक विभिन्न विभागों के चिकित्सक मौजूद थे जिन्होंने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और दवाइयां लिखी। उक्त जानकारी आज़ यहां जारी एक बयान में जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने दी। श्री ठाकुर ने बताया कि जन सुराज आरोग्य टीम के रिटायर्ड कमाण्डेण्ट डाक्टर संजय कुमार डाक्टर दीपक रंजन, सुधीर कुमार, जीतेंद्र प्रसाद, मानस कुमार , गोपाल कुमार, मोहम्मद आलमगीर, रामनरेश सिंह आदि इस शिविर के आयोजक थे जिनकी सक्रियता से यह चिकित्सा जागरुकता शिविर सफल हुई। रामगढ विधान सभा क्षेत्र के नुवाओ प्रखंड में आयोजित इस निःशुल्क स्वास्थ जागरुकता शिविर में डा परमेश्वर पाण्डेय (वरीय फिजिशियन), पटना,डा संजय कुमार, कमांडेंट (रिटायर्ड)(वरीय चिकित्सक) पटना तथा आई टीम – अखंड ज्योति हॉस्पिटल, बक्सर आंख,कान, नाक विशेषज्ञ शामिल थे। इस शिविर में कुल 103 रोगियों की चिकित्सा की गई जिसमें महिला – 40, पुरुष -60 और बच्चे -3 शामिल थे। इनमें आंख रोगी -50,सामान्य रोगी 62, मुफ्त मोतियाबिंद के इलाज के लिए चयनित रोगियों की संख्या- 21 पायी गई। ज्ञात हो कि जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के सूत्रधार आदरणीय प्रशांत किशोर के निर्देश पर बिहार के विभिन्न गांवों में जन सुराज के आरोग्य टीम द्वारा लगातार स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाये जाते हैं और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाता है। जन सुराज फाउण्डेशन के तत्वावधान में चलाए जा रहे नि:शुल्क चिकित्सा जागरूकता शिविर में फिजिशियन एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा छाती , पेट , गैस्ट्रोटाइटिस ,खून की कमी ,चर्म रोग ,ज्वाइंट दर्द,कमर दर्द,गले का दर्द ,कमजोरी, मधुमेह, उच्च रक्तचाप ,कान नाक गला दांत की बीमारियों आदि रोगों का इलाज किया गया ।