राजनीति
उपचुनाव में सभी चार सीटों पर विजयी होगा एनडीए – सम्राट चौधरी।..
अमित कुमार/पटना। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी नेकहा कि एनडीए की डबल इंजन सरकार ने ढांचागत विकास के लिए जितने काम किये हैं, उससे जनता में उत्साह है और अपने काम के बल पर हम बिहार विधानसभा की सभी चार सीटों पर उपचुनाव में विजयी होंगे।
बेलागंज में एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी एवं इमामगंज में एनडीए प्रत्याशी के श्रीमती दीपा मांझी के नामांकन में शामिल होने के बाद श्री चौधरी ने कहा कि आज कोई भी जागरूक मतदाता लालू प्रसाद के बहकावे में आकर विकास को बाधित करने वालों का साथ देने वाला नहीं । लोग 15 साल उनका कुशासन झेल चुके हैं।
………………………….