भोजपुर -घटना को अंजाम देने के पूर्व एक अपराधी 01 देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार।….

गुड्डू कुमार सिंह/आरा:-ईमादपुर थानान्तर्गत बड़ी घटना को अंजाम देने के पूर्व एक अपराधी 01 देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार ।रात्रि गश्ती के कम में पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक अमित कुमार उर्फ नन्दलाल चौधरी, पे०-नारद चौधरी, सा०-राजपुर, थाना-ईमादपुर, जिला-भोजपुर अपने पास देशी कट्टा रखा है।जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
पु०अ०नि० सुनित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, ईमादपुर के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त सूचना का सत्यापन, अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी एवं अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु थाना के पुलिस पदाधिकारी प्र०पु०अ०नि० बिलोक कुमार ठाकुर एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए समयः 01:55 बजे रात्रि में ग्राम-राजपुर पहुँच कर स्थानीय चौकीदार के सहयोग से एक घर पर छापामारी किया गया। जिसमें से एक युवक पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस टीम के सहयोग से पकड़ लिया गया। और विधिवत तलासी के क्रम में उसके घर के कमडा के अलमारी में एक देशी कट्टा मिला जिसे जप्त किया गया है।
इस संबंध में ईमादपुर थाना कांड सं0-120/24, दिनांक-16.10.24, धारा-25 (1-b) a आर्म्स एक्ट अन्तर्गत दर्ज किया गया।
* गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अमित कुमार उर्फ नन्दलाल चौधरी, पे०-नारद चौधरी, सा०-राजपुर, थाना-ईमादपुर, जिला-भोजपुर।बताया जा रहा है।