रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी ललन मोहन प्रसाद हुए जद(यू0) शामिल….
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की विकासोन्मुख सोच का हर कोई कायल: उमेश सिंह कुशवाहा
संजय कूमार सिनहा /पटना गुरुवार को प्रदेश कार्यालय, पटना में रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी श्री ललन मोहन प्रसाद ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए जद(यू0) का दामन थामा। पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने उन्हें पर्ची देकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। इस मौके पर बिहार सरकार की माननीय परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व मंत्री श्री श्याम रजक, माननीय विधानपार्षद श्री ललन कुमार सर्राफ, माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री चंदन कुमार सिंह सहित कई अन्य नेतागण मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि श्री ललन मोहन प्रसाद ने विभिन्न प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवा का निर्वहन करते हुए समाज को गहराई से जाना और समझा है। निश्चित ही उनकी क्षमता और अनुभव का लाभ आने वाले दिनों में जद(यू0) परिवार को होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि बातौर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपनी अद्भुत कार्यशैली से प्रदेश में सर्वांगीण विकास का जो नया मानक स्थापित किया है, उसका आज हर कोई कायल है।