किशनगंज : दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर की जा रही निरोधात्मक कार्रवाई
सदर थाना में 96 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव लिया गया है। साथ ही अन्य कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है
किशनगंज, 03 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, नवरात्र शुरू हो चुका है। शांतिपूर्ण माहौल में पर्व त्यौहार मनाए जाने को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर किशनगंज पुलिस के द्वारा तैयारी की जा रही है। कई लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। जिसमें सदर थाना में 96 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव लिया गया है। साथ ही अन्य कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने जिले के सभी थानाध्यक्ष को पर्व त्यौहार को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर दिशा निर्देश दिया है।थानावार निरोधात्मक कार्रवाई को लेकर सूची बनायी जा रही है। सूची बनाकर आगे वरीय अधिकारी के पास भेजी जाएगी। विधि व्यवस्था बेहतर बनाये जाने को ले थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा गया है कि सीमा पार से अवैध गतिविधियों पर नजर रखने व आसूचना संकलन कर एसएसबी से समन्वय बनाकर गतिविधियों पर नजर रखेंगे। पूजा को लेकर थानों में थानाध्यक्ष के साथ पूजा समितियों की बैठक आयोजित किये जाने का निर्देश दिया गया है ताकि पूजा समितियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा सके। थानावार शांति समिति की बैठक भी की जा रही है। पूजा कमिटियों को यह निर्देश दिया जा रहा या की वे यथाशीघ्र लाइसेंस के लिए थाने में आवेदन कर दें। लाइसेंस में निहित प्रावधानों का पालन करेंगे।लाइसेंस में विसर्जन जुलूस को लेकर रूट चार्ट भी होना चाहिए। सुरक्षा को लेकर कई स्तर पर तैयारी की जा रही है।