प्रमुख खबरें

 जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने गाँधी मैदान, पटना का किया निरीक्षण; रावण वध कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

पूरे गाँधी मैदान को 4 सेक्टर में बांटकर वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में तेज़ी से सभी तैयारी की जा रही हैः डीएम

निकास का मार्ग हर हाल में अवरोधमुक्त रहना चाहिएः जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिया निदेश

128 सीसीटीवी कैमरों से पूरे गाँधी मैदान एवं आस-पास नज़र रखी जाएगी

229 पोल लाईट एवं 20 हाईमास्ट लाईट से गाँधी मैदान एवं उसके चारों ओर प्रकाश की उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी

उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुगम यातायात एवं सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी संबंधित पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंः जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को दिया निदेश

त्रिलोकी नाथ प्रसाद /पटना, : जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा ने कहा है कि गाँधी मैदान, पटना में आयोजित होने वाले ‘‘रावण वध’’ कार्यक्रम के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुगम यातायात एवं सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी पदाधिकारी सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहें। अधिकारीद्वय आज गाँधी मैदान, पटना में वरीय पदाधिकारियों के साथ ‘‘रावण वध’’ कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा ले रहे थे। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने सम्पूर्ण गाँधी मैदान का निरीक्षण किया तथा सभी निकास द्वार एवं अन्य संरचनाओं का जायजा लिया। स्थल पर ही पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की गई, सभी बिन्दुओं पर एक-एक कर तैयारियों को देखा गया तथा आवश्यक निदेश दिया गया। ज़िलाधिकारी ने कहा कि रावण वध कार्यक्रम देखने के लिए काफी बड़ी संख्या में लोग आते हैं, जिसमें बुजुर्ग, युवा, महिला एवं बच्चे भी शामिल होते हैं। उन्होंने सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी पदाधिकारियों को सक्रिय रहने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रकाश व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, विधि-व्यवस्था संधारण, बैरिकेडिंग, विद्युत आपूर्ति, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, अग्निशमन की व्यवस्था सहित सभी निकास द्वार, वाच टावर एवं अन्य संरचनाओं का प्रबंधन मानकों के अनुरूप रहनी चाहिए।

विदित हो कि इस वर्ष दिनांक 03 अक्टूबर (गुरूवार) को शारदीय नवरात्र की कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजा प्रारंभ हो रहा है। दिनांक 10 अक्टूबर (गुरूवार) को सप्तमी, 11 अक्टूबर (शुक्रवार) को महाअष्टमी एवं महानवमी तथा 12 अक्टूबर (शनिवार) को दशहरा (विजयादशमी) है।

डीएम डॉ. सिंह द्वार तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। एसएसपी श्री मिश्रा द्वारा सुरक्षा से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की गई। रावण वध कार्यक्रम आयोजन समिति- श्री दशहरा समिति -के प्रतिनिधियों से भी विमर्श किया गया तथा पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया।

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से पूरे गाँधी मैदान को चार सेक्टर एवं आवश्यकतानुसार सब-सेक्टर में विभाजित कर अपर जिला दंडाधिकारियों एवं पुलिस उपाधीक्षकों के वरीय प्रभार में सभी तैयारी तेजी से की जा रही है। गाँधी मैदान एवं कारगिल स्मृति चौक में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु विभिन्न स्थानों पर दण्डाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। महिला बल, लाठी बल एवं अन्य पुलिस बल को भी ड्यूटी पर लगाया जाएगा।

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने नगर पुलिस अधीक्षक मध्य, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था को निदेश दिया कि भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, विधि-व्यवस्था संधारण, आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य सभी बिन्दुओं पर कार्यक्रम से पूर्व मॉकड्रिल करें। जिला नियंत्रण कक्ष एसडीआरएफ सेे समन्वय कर सभी सम्बद्ध विभागों को शामिल करते हुए विधिवत रूप से मॉकड्रिल का आयोजन किया जाए। गाँधी मैदान से सटे मेट्रो का कार्य हो रहा है। इसको देखते हुए भीड़ नियंत्रण एवं यातायात हेतु विशेष व्यवस्था की जाए। पटना मेट्रो के अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट तथा नगर पुलिस उपाधीक्षक आपस में समन्वय कर गाँधी मैदान एवं आस-पास दर्शकों के आवागमन को सुगम रखें। ज…

ज़िलाधिकारी पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पटना द्वारा गांधी मैदान में दशहरा के अवसर पर आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया गया। यातायात एवं भीड़ प्रबंधन के उपायों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button