जिला पदाधिकारी, श्रीमती अलंकृता पांडे द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मखदुमपुर का निरीक्षण किया गया।…
वेंकटेश कुमार/बताते चले की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मखदुमपुर, अब नए एवं बेहतर सुविधाओं के साथ, नए भवन में संचालित है, जहां OPD सेवाएं ,आपातकालीन सेवाएं, सामान्य वार्ड, पैथोलॉजी, प्रसूति वार्ड ,नेत्र जांच ,महिला वार्ड, ऑपरेशन थिएटर की व्यवस्था है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मखदुमपुर के नए परिसर में तीन मंजिला भवन में सामान्य वार्ड ,ऑपरेशन थिएटर, OPD सेवाएं ,पैथोलॉजी आपातकालीन सेवाएं एवम अन्य सेवाएं संचालित हो रही हैं, वहीं जच्चा- बच्चा स्वास्थ्य देखभाल हेतु अलग से दो मंजिला इमारत भी उपलब्ध है, जहां प्रसूति वार्ड, NBCC (नवजात केयर केंद्र) एवं NBSU (नवजात स्थिरीकरण यूनिट) संचालित है। उपलब्धियों की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग, बिहार के द्वारा निबंधन एवं ओ0पी0डी0 परामर्शन हेतु “भव्या” के माध्यम से ऑनलाइन व्यवस्था की गयी है, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मखदुमपुर शतप्रतिशत ऑनलाइन निबंधन एवं 90 प्रतिशत से ज्यादा ओ0पी0डी0 परामर्शन “भव्या” ऑनलाइन व्यवस्था के माध्यम से कर रहा है। साथ ही सितम्बर माह में इस केन्द्र में 185 संस्थागत प्रसव कराये गये हैं। 54 महिला बंध्याकरण एवं 02 पुरूष नसबंदी का शल्य भी सफलता के साथ किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन का लगातार प्रयास है कि स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो। अतः इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपयुक्त संख्या में चिकित्सकों एवं नर्सों तथा तकनीकी कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। 10 चिकित्सा, 8 जी०एन०एम० नर्स, 21 ए०एन०एम० तथा चार लैब टेक्नीशियन के अलावा अन्य कर्मी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,मखदुमपुर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा
जिला पदाधिकारी ने मखदुमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण।….
कई निर्देश जारी किए गए हैंः-
1) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मखदुमपुर के पुराने भवन को एक सप्ताह के अंदर ढाहने करने का निर्देश दिया गया। प्रभारी चिकित्सा श्री प्रभात अखौरी को निर्देश दिया गया की कार्यकारी एजेंसी BMSICL के माध्यम से इसका अनुपालन सुनिश्चित कराए।
2) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भवन के अन्दर साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक पायी गयी तथापि बाहरी परिसर में साफ-सफाई की स्थिति को लेकर जिला पदाधिकारी के द्वारा खेद व्यक्त किया गया एवं इसे बेहतर करने का निर्देश प्रभारी चिकित्सक को दिया गया, साथ ही कड़ाई से निर्देशित किया गया कि जिस भी एजेंसी को साफ -सफाई का कार्य दिया गया है ,उसे कारण बताओं नोटिस जारी करें एवं चेतावनी दी की भविष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ- सफाई की समस्या दृष्टिगोचर होने पर एजेंसी पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,मखदुमपुर में स्वास्थ्य देखभाल की सुविधाएं बेहतर होने से आमजनों को लाभ पहुंचा है एवं जिला पदाधिकारी द्वारा निरंतर अन्य प्रयास करते हुए, सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर जोर दिया गया।