ताजा खबर

*विद्युत विपत्र सुधार हेतु किया गया शिविर का आयोजन*

नीलेन्दु झा/विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, सहरसा के अंतर्गत सभी प्रशाखा मे विद्युत विपत्र सुधार एवं स्मार्ट प्रीपेड मीटर से सम्बंधित प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन हेतु शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर मे मुख्यतः गलत रीडिंग, एकमुश्त रीडिंग, गलत औसत, खराब मीटर एवं अन्य कारणों से संबंधित विद्युत विपत्र सुधार कराने हेतु उपभोक्ता पहुंचे। कार्यपालक विद्युत अभियंता, सहरसा अमित कुमार के द्वारा बताया गया कि कुछ उपभोक्ताओं का बिजली बिल ऑनस्पॉट सुधार कर दिया गया, जिनके विपत्र में ऑनस्पॉट सुधार संभव नहीं थे उनका आवेदन पत्र ले लिया गया तथा सात कार्य दिवस में सुधार कर दिया जाएगा। उक्त शिविर मे उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर क सन्दर्भ मे प्रकाश डालते हुए बताया गया की स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर किसी भी भ्रान्ति का शिकार न हो। स्मार्ट मीटर एवं नॉर्मल मीटर दोनों एक जैसा है। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सहरसा ग्रामीण एव सौर बाजार अंतर्गत कुल 87 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे कैंप स्थल पर ही 35 आवेदनों का निष्पादन कर दी गयी है। कार्यपालक विद्युत अभियंता सहरसा के द्वारा आगे बताया गया की कुल प्राप्त 87 आवेदनों मे प्रशाखा कहरा मे 8, नौहट्टा मे 14, महशि मे 07, डरहरा मे 3 भेलाही 10 एवं बनगांव मे 11 , सौर बाजार,7 रोता, 01सत्तर कटया, 19 पंचगछीया 7 आवेदन आये। विद्युत विपत्र सुधार कैंप मे ख़राब मीटर वाले उपभोक्ता के परिसर का मीटर भी बदला जा रहा है एवं इच्छुक उपभोक्ताओं द्वारा अपना बकाया राशि भी जमा किया गया। विद्युत विपत्र सुधार शिविर में सभी जेई साथ साथ कार्यपालक सहायक ओर मानवबल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button