अपराध
पत्नी सहित दो नाबालिक बच्चों की हत्यारे पिता को किया गिरफ्तार।…
गुड्डू कुमार सिंह/आज दिनांक 10 सितंबर 2014 को अजीमाबाद थाना अंतर्गत मिल्की गांव में सूचना प्राप्त हुई कि गांव के रहने वाले लालू यादव नामक व्यक्ति ने पत्नी से विवाद करने के उपरांत खंती से वार करके अपनी पत्नी सहित दो छोटे नाबालिक बच्चों की हत्या कर दी।
सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय पुलिस और वरीय पदाधिकारी तथा एफएसएल की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई।
और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारे पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घटना के समस्त कारणों की जांच की जा रही है तथा सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरंभिक जांच में पता चला है कि हत्यारा पिता मानसिक रूप से विक्षिप्त भी है ।और पुलिस आगे का अनुसंधान और आवश्यक विधि संगत कार्रवाई कर रही है।