अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गया-औरंगाबाद अर्धसैनिक बलों ने छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद किया बरामद…

बिहार के गया और औरंगाबाद जिले के बॉर्डर के पास अर्धसैनिक बलों ने छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है।सीआरपीएफ 159 बटालियन के कमांडेंट धीरेंद्र वर्मा को गुप्त सूचना मिली कि छकरबन्धा थानाक्षेत्र के टारचुआ गांव के ढक पहाड़ी जंगल में नक्सलियों द्वारा भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद छिपा कर रखा गया है।जानकारी के मुताबिक अर्धसैनिक बलों को यह भी इनपुट मिला की इस गोला बारूद से वह सुरक्षाबलों पर हमले की प्लानिंग कर रहे हैं।उसके बाद कमांडेंट धीरेंद्र वर्मा ने अविलंब सीआरपीएफ छकरबन्धा कैंप के कंपनी कमांडर को निर्देश दिया 

विवरणः-

  • 12 बोर का सेमी राइफल सिंगल बैरल 03 पीस।
    12 बोर का सेमी राइफल डबल बैरल 03 पीस।
    315 राइफल 03 पीस,देशी राइफल 01 पीस।
    303 जिंदा कारतूस 04 पीस।
    303 खाली खोखा 04 पीस।
    7:62 जिंदा कारतूस 3 पीस।
    24 खाली खोखा 2 पीस।
    VHF 25 Wat 1 पीस।
    अल्टीमीटर 04 पीस।
    वैट्री 02 पीस।
    फ्लैस IED 06 पीस।
    कैमरा 01पीस।
    VHF हैंडसेट 03।
    वैट्री चार्जर 01 पीस।
    इलेक्ट्रॉनिक फ्लैस 01पीस।
    चाइना हैंड ग्रेनेड 01पीस।
    इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर 01पीस।
    कोटेक्स वायल 10m।
    आर्मी पैट्रन स्वेटर 02पीस।

कि टीम गठित कर छापेमारी की जाये एवं नक्सलियों के द्वारा रखे हुए हथियार एवं गोला बारूद को बरामद किया जाये।उसके बाद छकरबन्धा कैम्प सीआरपीएफ के कंपनी कमांडर ने टीम गठित कर सीआरपीएफ जवान एवं जिला पुलिस ने गांव टारचुआ के ढ़कपहाड़ी जंगल को घेराबंदी कर छापेमारी की,जिससे नक्सलियों के द्वारा छुपाकर रखे गये भारी मात्रा में हथियार गोला बारूद एवं अन्य सामग्री बरामद की गयी।अर्धसैनिक बलों ने हथियारों का जखीरा बरामद करने के बाद मीडिया को उसके बारे में जानकारी देते हुए बरामद हथियारों का विवरण भी दिया।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!