ताजा खबर

JDU उपाध्यक्ष की पोती का अपहरण : बेटी की बरामदगी के लिए थाने पहुंचा परिवार, इंसाफ के बदले मिली प्रताड़ना, पुलिस की कार्यशैली पर खड़े हो रहे सवाल।…

गुड्डू कुमार सिंह/भागलपुर पुलिस की कार्यशैली पर एकबार फिर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। जी हां, जिला पुलिस के टालमटोल वाले रवैये से एक परिवार परेशान है और लगातार इंसाफ की गुहार लगा रहा है।

 पुलिस की कार्यशैली पर खड़े हो रहे  सवाल 

ये पूरा मामला भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र का है, जहां 4 सितंबर को जीसी बनर्जी रोड मूंदीचक के रहने वाले दीपेश कुमार सिंह की पुत्री दिशा भारती का अपहरण शादी की नीयत से गुमटी नंबर 12 के रहने वाले मोहित कुमार दास ने कर लिया है।

इस घटना के बाद दिशा भारती के पिता दीपेश कुमार सिंह और मां प्रीति कुमारी ने गुमशुदगी का आवेदन देने के लिए जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के कार्यालय पहुंचे, जहां वरीय पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित माता-पिता को सिटी एसपी के पास आवेदन लेकर भेजा, जिसके बाद सिटी एसपी ने एक्शन में आते हुए तुरंत दीपेश को तिलकामांझी थाना भेज दिया, जहां पर दीपेश और उनकी पत्नी प्रीति कुमारी को छह घंटे तक थानाध्यक्ष द्वारा बैठाकर रखा गया।

इंसाफ के बदले मिली प्रताड़ना

उसके बाद भी तिलकामांझी थानेदार द्वारा आवेदन नहीं लिया गया। फिर दूसरे दिन तिलकामांझी थानेदार ने दीपेश को फोन कर थाने पर बुलाया और पहले दीपेश और दीपेश की पत्नी को प्रताड़ित किया और फिर आवेदन लिया। घटना के तीन दिन गुजर जाने के बाद भी तिलकामांझी थाना द्वारा अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे पीड़ित परिवार परेशान है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!