ताजा खबर

प्रतिबंधित माओवादी एवं टीपीसी संगठन का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार…

ओमप्रकाश/लातेहार//झारखंड के लातेहार पुलिस ने प्रतिबंधित माओवादी एवं टीपीसी संगठन के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार नक्सली का नाम भूपेंद्र यादव (उम्र करीब 25 वर्ष) है और पुलिस के द्वारा उसके पास से एक 315 का रेगुलर राइफल एवं 8 एमएम का 10 जिंदा करतूस बरामद किया गया है। नक्सली भूपेंद्र यादव मनिका थाना क्षेत्र के पसांगन गांव का रहने वाला है। पूर्व में वह प्रतिबंधित माओवादी एवं टीपीसी संगठन का सक्रिय सदस्य रहा है एवं लातेहार जिला अंतर्गत विभिन्न थानों में उसका पूर्व आपराधिक इतिहास भी रहा है।

डीएसपी वेंकटेश कुमार ने प्रेस वार्ता में दी पूरी जानकारी..

इस मामले में बरवाडीह डीएसपी वेंकटेश कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि एसपी गौरव कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि मनिका थाना क्षेत्र के पसांगन गांव में नक्सली भूपेंद्र यादव कोई नया संगठन बनाकर रंगदारी वसूलने की योजना बना रहा है। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर डीएसपी वेंकटेश कुमार ने एक छापामारी टीम बनाकर भूपेंद्र यादव और अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए अचानक छापेमारी की। पुलिस की टीम गांव में पहुंचकर जब सर्च अभियान आरंभ की तो पुलिस को देखकर भूपेंद्र यादव भागने लगा।परंतु पुलिस ने उसे चारों ओर से घेर कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके घर से एक रेगुलर राइफल, 10 जिंदा कारतूस समेत कई अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया। डीएसपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार नक्सली भूपेंद्र यादव पर लातेहार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन नक्सली घटना से संबंधित मामले दर्ज हैं। वह पूर्व में माओवादी और टीएसपीसी नक्सली संगठन में भी सक्रिय रूप से काम कर चुका है।पुलिस को इसकी कई दिनों से तलाश थी।

इसी बीच 31 तारिक दिन शनिवार को पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस की टीम ने अचानक से छापेमारी कर नक्सली भूपेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के पास से एक रेगुलर राइफल एवं 10 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। उसके पास यह हथियार कहां से आया, इसकी जांच की जा रही है।

डीएसपी वेंकटेश कुमार ने अपनी बातों को जारी रखते हुए आगे बताया कि गिरफ्तार नक्सली भूपेंद्र यादव ने एक नया संगठन बनाकर ठेकेदारों और व्यवसायी वर्ग से रंगदारी वसूलने का काम आरंभ किया था। पूछताछ के दौरान नक्सली भूपेंद्र ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है।जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही ।

छापामारी अभियान में शामिल…

इस छापेमारी अभियान में मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार, मनोज कुमार दुबे, उपेश कुमार सिंह, कुमार छत्रपाल, उदित कुमार, सुशील कुमार
समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!