बिहार के नए मुख्य सचिव बने अमृत लाल मीणा।….
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/पटनाः बिहार के नए मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा बने हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद पदभार ग्रहण किया। 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अमृत लाल मीणा पहले केंद्र सरकार में कोयला विभाग के सचिव थे। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से बिहार वापस आए हैं। पहले वो कोयला विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत थे। बिहार के मुख्य सचिव के तौर पर उनकी नियुक्ति को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी की थी।
बिहार के नए मुख्य सचिव बने अमृत लाल मीणा
मुख्य सचिव रहे ब्रजेश मेहरोत्रा का कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त हो गया, जिसके बाद मीणा को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी अमृत लाल मीणा को सौंपी गई है। नए मुख्य सचिव को लेकर पिछले कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं, जो अब जाकर खत्म हुई। अमृत लाल मीणा सीएम नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं। उनकी नियुक्ति को राज्य प्रशासन में महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।