फिल्मी दुनिया

*”हल्का साउंड” में दिखा ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव का जलवा, गाना हुआ यूट्यूब पर ट्रेंड*

गुड्डू कुमार सिंह/भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव का नया गाना “हल्का साउंड” रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन प्रा. लिमिटेड के बैनर तले रिलीज़ हुए इस गाने ने बहुत कम समय में वायरल होकर सभी के दिलों पर कब्जा कर लिया है और यूट्यूब पर ट्रेंड भी करने लगा है।

लिंक : https://youtu.be/B1bql-wy4bQ?si=6eWA-oKR-2tVWT2J

इस गाने “हल्का साउंड” को खेसारीलाल यादव और शिल्पी राज ने अपनी सुरीली आवाज़ से सजाया है। गाने के बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं, जबकि संगीत निर्देशन आर्य शर्मा ने किया है। वीडियो को कृष्णा अमृत फिल्म्स द्वारा शूट किया गया है, और इसका निर्देशन और कोरियोग्राफी लक्की विश्वकर्मा ने की है।

गाने में खेसारीलाल यादव की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस और कोमल सिंह की विशेषता दर्शकों को खूब भा रही है। राहुल यादव ने डीओपी का काम बखूबी संभाला है, जबकि आनंद कुमार (संतू) ने इसे बेहतरीन तरीके से संपादित किया है। सहायक कोरियोग्राफर के रूप में आशु, शनि, और अभ्यास ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।

डीआई का काम रोहित सिंह ने किया है, और प्रोडक्शन हेड आकाश विश्वकर्मा के निर्देशन में इस गाने का निर्माण हुआ है। सूरज विश्वकर्मा ने प्रोडक्शन मैनेजमेंट का कार्यभार संभाला है। निर्माता राजकुमार सिंह के संरक्षण में यह गाना ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन प्रा. लिमिटेड द्वारा रिलीज़ किया गया है।

“हल्का साउंड” गाने ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त की है और इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं। खेसारीलाल यादव का यह गाना उनके फैंस के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, और इसके ट्रेंडिंग में होने के कारण यह गाना आने वाले दिनों में और भी धूम मचाएगा। अगर आपने अभी तक यह गाना नहीं सुना है, तो इसे जल्द से जल्द देखना न भूलें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!