अमेरिका में फैल रहा ‘Triple E’ Mosquito Virus, जानिए कितना खतरनाक है।..
पटना डेस्क/अमेरिका में इस साल मच्छरों की वजह से फैलने वाले दुर्लभ वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना न्यू हैंपशायर की है. जहां पिछले एक दशक में ऐसा मामला नहीं आया था. अमेरिका में इस साल ट्रिपल ई वायरस के संक्रमण का यह पांचवां मामला है. यह वायरस अत्यधिक रेयर लेकिन जानलेवा है. अमेरिकी प्रशासन का मानना है कि न्यू हैंपशायर, मैसाच्युसेट्स समेत आसपास के राज्यों में मच्छर जनित ट्रिपल ई वायरस का संक्रमण फैला हुआ है. इन राज्यों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
EEEV यानी ईस्टर्न एक्विन इंसेफलाइटिस वायरस को लोग ट्रिपल ई के नाम से भी बुलाते हैं. 1938 में खोजे गए इस वायरस का संक्रमण बेहद दुर्लभ लेकिन खतरनाक है. तब से लेकर अब तक न्यू हैंपशायर में 118 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसकी वजह से अब तक 64 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इंसानों में यह वायरस सेंट्रल नर्वस सिस्टम पर हमला करता है. जिसकी वजह से दिमाग में सूजन आ जाती है. दर्द होता है.