अपराध/भोजपुर:-हत्या के दो अभियुक्तों को हत्या में प्रयुक्त 3 बाइक के साथ 48 घंटे में किया गिरफ्तार।..।..

(जगदीशपुर थाना अंतर्गत भोजपुर पुलिस की कार्रवाई, हत्या काण्ड के मामले में आरोपी किया गया गिरफ्तार।. वादी अनिल कुमार तिवारी, पिता-श्री निवास तिवारी, ग्राम- विशुनपुरा, थाना-उदवंतनगर (गजराजगंज ओ०पी०), जिला-भोजपुर के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया। कि भतीजा (अंकित आदित्य) को प्राथमिकी के चार अभियुक्त एवं अन्य दो अज्ञात के द्वारा वादी के किराये के घर मोहल्ला कश्यप नगर से
दिनांक-24.08.2024 को समय-08:30 बजे अपराह्न में लेकर कहीं चलेगये। परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन के पश्चात् वह नही मिल पाया।
दिनांक-25.08.2024 को समय-11:00 बजे दिन में जगदीशपुर थाना द्वारा सूचना मिली कि अंकित आदित्य का शव दुल्हीनगंज घाघा रोड में बरामद हुआ है।
इस संबंध में जगदीशपुर थाना कांड सं0-291/24, दिनांक-25.08.2024 धारा-103/238/ 61(2)/3(5) बी.एन.एस. दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कियाा गया। पुलिस अधीक्षक, भोजपुर के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु जगदीशपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं थाना के सशस्त्र बलों तथा डी.आई.यू. टीम के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।
उक्त गठित टीम के द्वारा कांड के अनुसंधान के क्रम में तकनीकी सूचना एवं गुप्त सूचना के आधार पर प्रा०अभि० नरेन्द्र सिंह उर्फ फन्टुस, पिता-निर्मल सिंह उर्फ निर्मल महतो, ग्राम-पकड़ीयावर, थाना-उदवंतनगर, जिला-भोजपुर को गिरफ्तार किया गया। तथा उसके निशानदेही पर प्रकाश कुमार, पिता सुरेन्द्र शर्मा, सा०-अनाईट, थाना-आरा नवादा, जिला-भोजपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल
बरामद किया गया है। अन्य फिरार अभियुक्त के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
• बरामदगीः- मोटरसाईकिल-03
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-(1) नरेन्द्र सिंह उर्फ फन्टुस, पिता-निर्मल सिंह उर्फ निर्मल महतो, ग्राम-पकड़ीयावर, थाना-उदवंतनगर, जिला-भोजपुर(II) प्रकाश कुमार, पिता सुरेन्द्र शर्मा, सा०-अनाईट, थाना-आरा नवादा, जिला-भोजपुर