*ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के बीएड परीक्षा का 22 सितंबर को भोजपुर के 17 केंद्रों पर होगा आयोजन।*

*शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन हेतु कृषि भवन सभागार में हुई ब्रीफिंग।*
*विधि व्यवस्था संधारण हेतु पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी की हुई प्रतिनियुक्ति*
*मोबाइल फोन, केलकुलेटर, ब्लूटूथ एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के केंद्र के अंदर प्रवेश पर है पाबंदी।*
*कोविड प्रोटोकॉल के तहत केंद्रों पर होगा परीक्षा का आयोजन।*
गुड्डू कुमार सिंह ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वर नगर, दरभंगा के बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 का आयोजन 22 सितंबर को एक पाली में 11:00 बजे पूर्वाहन से 1:00 बजे अपराह्न तक भोजपुर के 17 केंद्रों पर संपन्न होगी। इस परीक्षा में भोजपुर में कुल 7541 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
कृषि भवन सभागार में हुई ब्रीफिंग
आरा के स्थानीय कृषि भवन सभागार में परीक्षा के सफल शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संचालन हेतु सभी केंद्राधीक्षक, सभी दंडाधिकारी एवं सभी पुलिस पदाधिकारी के साथ ब्रीफिंग की गई तथा उन्हें परीक्षा संचालन के नियमों एवं प्रावधानों से अवगत कराया गया।
*मोबाइल ,केलकुलेटर ,ब्लूटूथ डिजिटल डायरी, पामटॉप ,पीडीए एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री का केंद्र के अंदर प्रवेश पर पाबंदी*
गुड्डू कुमार सिंह परीक्षा संचालन की मार्गदर्शिका के अनुरूप परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन अथवा कोई भी लिखित सामग्री ,प्रवेश पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाइड रूल, केलकुलेटर, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी, पामटॉप ,पीडीए या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना वर्जित है। इसकी अवहेलना किए जाने पर परीक्षार्थी की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी । सभी मजिस्ट्रेट को इस आदेश का दृढ़ता से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
*पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की हुई है प्रतिनियुक्ति*
परीक्षा के सफल, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संचालन हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके लिए स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक जोनल दंडाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष, सुरक्षित दंडाधिकारी गस्ती दंडाधिकारी, उड़नदस्ता आदि की व्यवस्था की गई है। सभी दंडाधिकारी को विधि व्यवस्था संधारित रखने तथा परीक्षा का शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित कराने का सख्त निर्देश दिया गया है।
*कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन*
कोरोना संक्रमण के इस दौर में परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त अधिकारी कर्मी तथा परीक्षार्थियों को विश्वव्यापी कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। इसके तहत तक मास्क का प्रयोग, सैनिटाइजर का प्रयोग, 2 गज की सामाजिक दूरी मेंटेन करने आदि का सख्त निर्देश दिया गया है। इसका अनुपालन कर्मी से लेकर परीक्षार्थी तक सभी को परीक्षा संचालन की मार्गदर्शिका के अनुरूप करना होगा।