
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – केंद्रीय संचार ब्यूरो, डालटनगंज के द्वारा शुक्रवार को राजकीय बुनियादी विद्यालय, चैनपुर में विश्व जनसंख्या पखवाड़ा, पीएम विश्वकर्म योजना पीएम आवास योजना, भारतीय न्याय संहिता एवं कारगिल विजय दिवस के मौके पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर रैली, रंगोली, पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, चैनपुर नंदकिशोर तिवारी एवं क्षेत्रीय प्रचार सहायक श्री मनोज कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर श्री तिवारी ने बताया कि वह लगभग डेढ़ वर्ष तक कारगिल में रहे हैं। विश्व जनसंख्या वृद्धि पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने दो बच्चों का लक्ष्य, एक हमारा-एक तुम्हारा का नारा याद दिलाया, साथ ही बताया की जनसंख्या के मामले में हम भारतीय विश्व में प्रथम स्थान पर आ गए हैं और इस पर नियंत्रण की जरूरत है। मनोज कुमार ने अन्य विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इस मौके पर श्यामलाल उरांव, प्रधानाध्यापक राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कंकारी, सिंधु कुमार यादव प्रधानाध्यापक राजमाता प्रफुल्ल मंजरी कन्या उच्च विद्यालय, चैनपुर के अलावा विद्यालय के प्रधानाध्यापक क्यास ठाकुर, गणेश सिंह, कुंदन कुमार, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष बबीता देवी, सहयोगि सविता देवी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री क्सास ठाकुर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया गया। इस मौके पर रंगोली, पेंटिंग्स एवं भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।