किशनगंज : एएनएम कर्मियों ने कई मांगों को लेकर शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
एएनएम ने कहा कि अधिकांश स्वास्थ्य उप केंद्रों का अपना स्थाई भवन नहीं है। इससे शौचालय और पेयजल में समस्या होती है। इसके अलावा बाकी समस्याएं भी होती है
किशनगंज, 25 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में गुरुवार को एएनएम और एनएचएम की ओर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया हैं। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गई। एएनएम कर्मियों का कहना है कि समान काम समान वेतन मांग के साथ सभी लोग विरोध कर रहे है। इसके साथ ही संविदा कर्मी को नियमित करने, FRAS को बंद करने सहित आदि मांगों को उठाया गया। एएनएम कर्मियों का कहना है कि इन सब विषयों को लेकर पहले भी भी स्वास्थ्य विभाग को आवेदन दिया गया है। हालांकि अब तक इसमें कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। इस दौरान धरना दे रहे एएनएम ने कहा कि अधिकांश स्वास्थ्य उप केंद्रों का अपना स्थाई भवन नहीं है। इससे शौचालय और पेयजल में समस्या होती है। इसके अलावा बाकी समस्याएं भी होती है। अस्थाई केंद्रों में टीकाकरण का कार्य किया जाता है। इन सब मांगों को लेकर सरकार से सभी एएनएम धरना पर बैठे है और मांगें पूरी नहीं होने तक काम को बंद करने की बात कही जा रही है।