नवेंदु मिश्र
जपला – हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक कमलेश कुमार सिंह ने हुसैनाबाद प्रखंड परिसर में पुस्तकालय भवन का ऑनलाइन शिलान्यास किया। विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह ने इस मौके पर विधायक कमलेश कुमार सिंह से उपस्थित लोगों का ऑनलाइन परिचय भी कराया। ऑनलाइन संबोधन में विधायक श्री सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद हरिहरगंज को हर क्षेत्र में प्रगति के पथ पर अग्रसर करना उनकी प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय आने वाले लोग को इधर उधर भटकना पड़ता है। उन्हें बैठने का स्थान भी मिल जायेगा और किताबों के पढ़ने का मौका भी मिल जायेगा। विधायक ने कहा कि हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। आने वाले वर्ष में हुसैनाबाद का तेजी से विकास होगा। विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह ने कहा कि भवन निर्माण विभाग से बनने वाले पुस्तकालय ने सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। साथ ही सभी धर्मो के अलावा अच्छे लेखकों की पुस्तकें मुहैया कराई जाएगी। अखबार की भी व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रयास है कि प्रत्येक प्रखंड ने पुस्तकालय का निर्माण हो। इसके लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष योगेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, हंसराज सिंह, रविंद्र कांस्यकर, अभिषेक सिंह हरी,पंकज सिंह,विजय राजवंशी,रविन्द्र यादव,वीरेंद्र राजवंशी, बीटू बाबा,नवल सिंह,मनीष सिंह,के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।