नवेंदु मिश्र
रांची – झारखंड विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के बाद अब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 11 नए मंत्रियों को राजभवन में आयोजित एक बेहद साधारण समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निवेदन पर पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली वहीं कांग्रेस कोटे से बादल पत्र लेख की जगह नए मंत्रिमंडल में दीपिका पांडे सिंह ने मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. वहीं पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के स्थान पर कांग्रेस की ओर से इरफान अंसारी को इस बार मंत्री पद में अवसर दिया गया है. वहीं झामुमो कोटे से वैद्यनाथ राम को भी मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है. जबकि झामुमो कांग्रेस और राजद कोटा से अन्य सभी पुराने मंत्रियों को फिर से मौका मिला लेकिन चंपई सोरेन के कैबिनेट में शामिल होने से हेमंत सोरेन के छोटे भाई और पूर्व मंत्री बसंत सोरेन का नाक कट गया या प्रतिष्ठा चली गई. हेमंत सोरेन कैबिनेट में पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने सबसे पहले पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. मंत्री परिषद में डॉ रामेश्वर उरांव सत्यानंद भोक्ता बैद्यनाथ राम दीपक बेरवा बन्ना गुप्ता इरफान अंसारी मिथिलेश ठाकुर हफीजुल हसन अंसारी बेबी देवी और दीपिका पांडे सिंह को शपथ दिलाई गई. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन समेत सत्ताधारी दल के कई विधायक सांसद और वरिष्ठ नेता मौजूद थे इसके अलावा विभिन्न बोर्ड निगम के अध्यक्ष और सदस्यों के अलावा गण मन अतिथि मौजूद थे.