District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीडीसी ने पौधे लगाकर वन महोत्सव का किया आयोजन

विधायक एवं डीडीसी द्वारा उपस्थित सभी स्थानीय ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों को कम से कम एक-एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया गया

किशनगंज, 08 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न पारिस्थितिकीय चुनौतियों से निपटने पर्यावरण संतुलन बनाये रखने, हरित आच्छादन को बढ़ावा देने तथा वैश्विक तापमान वृद्धि में कमी लाने में पौधों की महत्ता को स्वीकार करते हुए विभागीय निर्देशालोक में सोमवार को सभी ग्राम पंचायतों में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं मनरेगा के पदाधिकारियों तथा कर्मियों की उपस्थिति में पौधारोपण कर वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इसी क्रम में  विधायक, किशनगंज एवं उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता के द्वारा ग्राम पंचायत हालामाला के मनरेगा भवन में आयोजित वन महोत्सव में भाग लिया गया तथा पौधारोण किया गया। विधायक एवं डीडीसी द्वारा उपस्थित सभी स्थानीय ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों को कम से कम एक-एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया गया। उनके द्वारा जीवन में वृक्ष की महत्ता के संदर्भ में सभी को अवगत कराते हुए बताया गया कि पौधें के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। विदित हो कि जिला अन्तर्गत वितीय वर्ष 2024-25 में जल-जीवन-हरियाली अभियान अन्तर्गत मनरेगा के तहत 2.75 लाख पौधारोपण करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त के साथ-साथ प्रद्युम्न सिंह यादव, प्रशिक्षु आईएएस-सह-प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी, किशनगंज, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, प्रखंड विकास पदाधिकारी-किशनगंज, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!