कार्रवाईझारखंडधनबाद

धनबाद के गोधर चौदह नंबर डम्प से कोयला लदा हाइवा जब्त

बीसीसीएल के कुसुंडा क्षेत्र के एनजीकेसी कोलियरी के 14 नंबर डंप के पास एक कोयला लदी हाईवा वाहन संख्या जेएच02एयू / 5243 बीती गुरुवार रात को सुरक्षा बलों /सीआईएसएफ ने पकड़ी थी। तब से लेकर आज शुक्रवार दोपहर तक यह अवैध वाहन 14 नंबर डम्प के पास अवस्थित कांटा घर के निकट संदिग्ध अवस्था में खड़ी रही। बाद में केंदुआडीह थाने की पुलिस इसे थाना ले आई। क्षेत्र में जोरों की चर्चा है कि तीन अवैध वाहन कोयला तस्करी के लिए डंपिंग क्षेत्र की ओर घुसी थी, लेकिन एक ही वाहन पकड़ी गई, बाकी दो वाहनों का कुछ आता पता नहीं है। आखिर सीआईएसएफ का चेक पोस्ट होने के बावजूद अवैध तरीके से कोयला तस्करी के लिए वाहन वहां कैसे घुसी ? इस मामले से पूरा सुरक्षा तंत्र सवालों के घेरे में है।

विदित हो कि आजकल अवैध धन्धेबाज कोयला ट्रांसपोर्टिंग के बहाने कोयला तस्करी का भी काम शुरू कर दिए हैं। यहां पर नयाडीह कुसुंडा सात नंबर एवं गोधर 14 नंबर डंप से एमपीएल तक के लिए कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम चलता है । इसी का आड़ लेकर कोयला तस्करी का काम काफी जोर-शोर से चल रहा है। एमपीएल ट्रांसपोर्टिंग के बहाने अवैध धंधेबाज कोयला तस्करी का भी काम करते है। संभव है कि मामले की लीपापोती भी हो जाए। अब तक की कार्रवाई की गति काफी धीमी है, जबकि बगल में ही सीआईएसफ का चेक पोस्ट भी है एवं वहां पर 24 घंटे सीआईएसएफ के जवान तैनात रहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button