किशनगंज : प्रभारी मंत्री, किशनगंज जमा खां द्वारा सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
किशनगंज में थानों की संख्या 24 हो गई है जिससे क्राइम डकैती लूट वाहन चोरी एवं वाहन बरामदी तथा पशु तस्करी से संबंधित विभिन्न कांडों में गिरावट आई है ऑपरेशन मुस्कान के तहत लगभग 215 मोबाइल वास्तविक धड़क को दिया गया है
किशनगंज, 04 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग-सह-प्रभारी मंत्री, किशनगंज जिला जमा खां द्वारा गुरुवार को सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया। सभी विभागों द्वारा अपने विभागीय कार्यों पर पीपीटी के माध्यम से जिला के विकासात्मक और लोक कल्याणकारी कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की कार्यों की समीक्षा में डब्लूपीयू निर्माण, मनरेगा के तहत कार्यों, परिवाद के निष्पादन, गृह प्रवेश कार्यक्रम, गोवर्धन योजना, शिक्षा विभाग अंतर्गत विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं, पठन पाठन, विद्यालय भवन का सीमांकन कार्य, एनजीओ के कार्यों, जिला आपदा प्रबंधन विभाग अंतर्गत कटाव रोधी कार्य, तटबंधों की सुरक्षा, नाव, लाइफ जैकेट, मोटर बोट की व्यवस्था, बाढ़ शरण स्थल, बाढ़ आश्रय स्थल, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री मुस्लिम प्रोत्साहन योजना, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना, अल्पसंख्यक छात्रावास योजना, बिहार राज्य वक्फ विकास योजना, पीएम जन विकास कार्यक्रम योजना, जिला परिवहन अंतर्गत सभी कम प्रखंड परिवहन योजना, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत फीमेल स्टरलाइजेशन, मेल स्टरलाइजेशन, गर्भवती महिला के हेल्थ जांच, औषधि निरीक्षण, औषधि नियंत्रण के अंतर्गत प्राईवेट नर्सिंग की जांच, मेडिकल दुकान का लाइसेंस, लोक स्वास्थ्य नियंत्रण अंतर्गत हर घर नल का जल, जिला कल्याण विभाग अंतर्गत एससी, एसटी अत्याचार अनुदान योजना, एससी, एसटी छात्रावास योजना, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अन्तर्गत सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, प्रोत्साहन स्कीम, पंचायत राज विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों के अन्तर्गत सभी पंचायत सरकार भवन, पंचायत भवन में आरटीपीएस काउंटर की व्यवस्था, ग्राम पंचायत विकास योजना का संबंधित इ पोर्टल पर अपलोड किया जाना, पक्की नली गली योजनाओ का अभिलेख संधारण, आईसीडीएस अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों को भवन भूमि उपलब्धता तथा केंद्र संचालन, विद्युत विभाग अंतर्गत कार्यों की समीक्षा, जिला राजस्व पर शाखा अंतर्गत कार्यों की समीक्षा, अनुमंडल आपूर्ति प्रशाखा के कार्यों की समीक्षा, बंदोबस्त कार्यालय के कार्यों की समीक्षा, तथा पथ निर्माण, भवन निर्माण, पशुपालन, कृषि, उद्यान, मत्स्य, जिला बाल संरक्षण इकाई, उद्योग, जिला संख्याकी, नगर निकाय के कार्यों की समीक्षा हुई।पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के द्वारा बताया गया कि ठाकुरगंज में अनुमंडलीय स्तरीय पुलिस केंद्र खोला गया है। किशनगंज में थानों की संख्या 24 हो गई है जिससे क्राइम डकैती लूट वाहन चोरी एवं वाहन बरामदी तथा पशु तस्करी से संबंधित विभिन्न कांडों में गिरावट आई है ऑपरेशन मुस्कान के तहत लगभग 215 मोबाइल वास्तविक धड़क को दिया गया है। उन्होंने बताया कि नए कानून के तहत ईमेल के माध्यम से भी एफआईआर दर्ज होगा साथ ही अब फोरेंसिक जांच किशनगंज में ही होगा इसके लिए पूर्णिया नहीं जाना पड़ेगा, अब वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सुनवाई की जाती है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एसएचओ मौजूद रहते हैं। किशनगंज ई.आर.एस.एस का एवरेज रिस्पांस टाइम में राज्य में दूसरे स्थान पर है।मंत्री के द्वारा सभी पदाधिकारी के कार्यों की समीक्षा के पश्चात जिलाधिकारी के साथ-साथ किशनगंज के सभी पदाधिकारी को धन्यवाद दिया। मंत्री के द्वारा जिला के हित में आमजन की समस्याओं के निराकरण तथा राज्य सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन पर दृढ़ संकल्प व्यक्त किया गया। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों से कहा की आपको जहां जरूरत हो आप मुझे अवगत कराएं, मैं आपके सहयोग के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा। बैठक में प्रभारी मंत्री किशनगंज के साथ जिले के विधायक, अध्यक्ष जिला परिषद, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, डीडीसी, बंदोबस्त पदाधिकारी, एडीएम, एडीएम जिला लोक शिकायत, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी के साथ जिले के अन्य पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित रहे।