राज्य

विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर चयनित कुल 9888 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।..

नवीन कुमार रोशन/मुख्यमंत्री, बिहार सरकार ,श्री नीतीश कुमार द्वारा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोवस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर चयनित कुल 9888 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया, जिसका लाईव टेलिकास्ट के माध्यम से पूरे बिहार हेतु सुभारंभ किया गया एवम सभी जिलों में भी नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।

माननीय मंत्री, ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार सरकार -सह- प्रभारी मंत्री, जहानाबाद , श्री अशोक चौधरी द्वारा भी जहानाबाद में पदस्थापित पदों के लिए नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में आज राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोवस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर चयनित कुल 93 में 77 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया, जिसमें जहानााबद जिले में विशेष सर्वेक्षण बंदोवस्त पदाधिकारी के पद पर 02 में 01 को, विशेष सर्वेक्षण सहायक कानूनगो के पद पर 09 से 06 को, विशेष सर्वेक्षण सहायक अमीन 82 में 70 को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाट्न माननीय मंत्री,की अशोक चौधरी, जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे, माननीय पार्षद, बिहार विधान परिषद श्री प्रमोद कुमार, माननीय विधायक, जहानाबाद विधान सभा क्षेत्र श्री कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव एवं बंदोवस्त पदाधिकारी जहानाबाद श्री उपेन्द्र प्रसाद द्वारा स्थानीय अब्दुलबारी नगर भवन में दीप प्रज्जवलि कर किया गया। साथ ही जिला पदाधिकारी ने माननीय मंत्री को पौधा देकर सम्मानित किया।

माननीय मंत्री द्वारा नव पदस्थापित अभ्यर्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, शुभकामना दिया गया। साथ ही अपने-अपने पदों पर पूरे इमानदारी के साथ कार्य करने का अपील किया गया। उन्होंने बताया कि सभी जगह जमीन का झगड़ा होता है, जमीन को लेकर झगड़ा के चलते विवाद और हत्याएं होती है। लगभग 60 प्रतिश त मामला इससे जुड़ा होता है। जमीन से संबंधित विवाद खत्म हो, एक-एक चीज तय हो जाए, कि यह जमीन किसकी है,इसके लिए बिहार में भूमि सर्वेक्षण कार्य शुरू किया गया है। वर्ष 2013 में ऐरियल फोटोग्राफी का काम शुरू किया गया था। जमीन विवाद समाप्त करने के लिए नवनियुक्त कर्मी मन लगाकर सर्वेक्षण कार्य को तेजी से पूर्ण करें।

जिला पदाधिकारी द्वारा भी अभ्यर्थियों को शुभकामना दिया गया तथा नवनियुक्त अभ्यर्थियों से उम्मीद है कि मन लगाकर सर्वेक्षण कार्य को तेजी से पूर्ण करेंगे। उन्होंने नवनियुक्त कर्मियों को अपने कार्यो का निष्पादन बेहतर ढंग से करते हुए तेजी के साथ पूर्ण करने का अपील किया।

उक्त अवसर पर माननीय मंत्री, जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे, बंदोवस्त पदाधिकारी श्री उपेन्द्र प्रसाद, माननीय पार्षद, बिहार विधान परिषद श्री प्रमोद कुमार, माननीय विधायक, जहानाबाद विधान सभा क्षेत्र श्री कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदैय यादव के साथ-साथं उप विकास आयुक्त श्री धनंजय कुमार, अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच ,श्री विनय कुमार, सहायक बंदोवस्त पदाधिकारी, मुख्यालय श्री रविन्द्र कुमार भारती सहित बंदोवस्त कार्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button