92 मिनट में 68वें गणतंत्र दिवस पर दुनिया ने देखी भारत की संस्कृति और शक्ति
देश के 68वें गणतंत्र दिवस पर आज राजपथ पर देश की शान और ताकत दिखाया गया।राष्ट्रगाण के साथ पूरे देश ने तिरंगे को सम्मान दिया।इसके फौरन बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश की रक्षा में शहीद हुए हवलदार हंगपन दादा को अशोक चक्र से सम्मानित किया।राष्ट्रपति ने दादा की पत्नी को यह सम्मान दिया।इसके बाद राजपथ पर परेड की शुरुआत हुई।आज परेड की शुरुआत विंग कमांडर रमेश कुमार दूबे के नेतृत्व में हुई।चार एमआई-17हेलीकॉप्टरों ने आकाश से पुष्प वर्षा की।इनमें से एक हेलीकॉप्टर तिरंगा लेकर उड़ा,जबकि तीन अन्य हेलीकॉप्टरों पर सेना,नौसेना और वायु सेना की पताका फहराया गया।इस बार परेड में सेना और अर्धसैनिक बलों के 15 मार्चिंग दस्तों ने अपने शौर्य और शक्ति का प्रर्दशन किया।इनके सैनिकों का कदमताल और जोश शानदार था।इस साल पहली बार नेशनल सिक्योरिटी गार्ड जो आमतौर पर ब्लैक कैट कमांडोज कहे जाते हैं ।
राजपथ की परेड में शामिल हुआ।100 एनएसजी कमांडो का दस्ता पहली बार परेड में शामिल हुआ।परेड में तेजस विमान पहली बार जमीन से मात्र 300 मीटर की ऊंचाई से उड़ान भरते हुए फ्लाई परेड किया।67 साल से चली आ रही गणतंत्र दिवस को मनाने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हमारी बीएसएफ की ऊंट रेजिमेंट,मिसाइल दागने की क्षमता रखनेवाला भीष्म टैंक,ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम,हथियारों को भांपने में सक्षम स्वाथी,आकाश वेपन सिस्टम और धनुष गन सिस्टम जैसी आधुनिक सैन्य ताकत की झलक यहां दिखी।परेड में मेकैनाइज्ड इन्फैन्ट्री रेजीमेंट,बिहार रेजीमेंट,गोरखा ट्रेनिंग सेंटर और पंजाब रेजीमेंटल सेंटर,सिख रेजीमेंटल सेंटर,मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप,इन्फैन्ट्री बटालियन (क्षेत्रीय सेना) सिख लाइट इन्फैन्ट्री का संयुक्त बैंड भी दिखा।
इसके बाद नौसेना की मार्चिंग टुकड़ी और नौसेना की भी एक झांकी दिखी।वायु सेना के मार्चिंग टुकड़ी के बाद वायु सेना की भी एक झांकी दिखाई गई,जिसमें भारतीय वायुसेना के सैन्य कौशल को प्रदर्शित किया गया।सेना की मोटरसाइकिल टीम ने आज राजपथ पर ऐसा अदभुत करतब दिखाया कि लोग हैरान रह गए।परेड के बड़े आकर्षण में से एक एमआई-35 हेलिकॉप्टरों,स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस,जगुआर और सुखोई की सलामी रही।परेड में 17 राज्यों 6 मंत्रालयों की झांकियां भी दिखीं।25 वो बच्चे भी परेड का हिस्सा थे जिन्हें साल 2016 का राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार दिया गया है।सबसे आखिरी में एयरफोर्स का फ्लाइंग पास्ट आकर्षण का केंद्र रहा,गणतंत्र दिवस के सम्मान में दुनिया की सबसे इमारतों में से एक बुर्ज खलीफा भी तिरंगे के रंग में रंगी नजर आई।विदेश मंत्रालय के मुताबिक आज भी 6:30, 7:30 और 8:30 बजे बुर्ज खलीफा ने तिंरगे में रंगा नजर आएगा।
इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में शिरकत करने वाले 90 फीसद सामान पर मेड इन इंडिया की छाप होगी।परेड में देश में निर्मित एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन और धनुष तोप का जैसे कई स्वदेशी सामानों का प्रदर्शन किया जाएगा।रुस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने भी पीएम मोदी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और भारत-रूस के संबंधों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई।
पूरा देश आज 68वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मना रहा है।बिहार की राजधानी पटना में इस अवसर मुख्य समारोह का आयोजन किया गया।पटना के गांधी मैदान में राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने सुबह 09.00 बजे झंडोत्तोलन किया और राष्ट्र ध्वज को सलामी दी।इससे पहले उन्होंने पटना के कारगिल चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।राज्यापाल के साथ इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपस्थित रहे।11 सैनिकों को शौर्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।राज्यपाल ने अपने संबोधन में बिहार सरकार के कामकाज की तारीफ की,उन्होंने कहा कि सरकार न्याय के साथ विकास कर रही है।शराबबंदी,सात निश्चय का भी राज्यपाल ने अपने संबोधन में जिक्र किया।बिहार में तेज गति से हो रहे विकास की भी बात कही।21 जनवरी को मानव श्रृंखला का रिकॉर्ड बनाये जाने का भी राज्यपाल ने जिक्र किया।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित कई अतिथि मौजूद थे साथ ही बड़ी संख्या मे दर्शक भी मौजूद थे।इस अवसर पर आयोजित परेड का नेतृत्व बिहार रेजिमेंट के मेजर शैलेंद्र वर्मा कर ने किया जिसमें 20 टुकड़ियां शामिल रहीं।गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में प्रदर्शित की जा रहीं 11 झांकियों में बिहार की गाथा दिखाई गई।इन झांकियों में बिहार शिक्षा परियोजना, स्वास्थ्य विभाग की राज्य स्वास्थ्य समिति पंचायती राज विभाग समेत सहकारिता विभाग, समाज कल्याण विभाग,कृषि विभाग,सूचना एवं जन संपर्क विभाग की प्रस्तुतियां शामिल थीं।
वही पटना में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड सह राजकीय समारोह के दौरान कई बार अफरातफरी की स्थिति कायम हो गई।मैदान में परेड को आये कई पुरूष और महिला जवान बेहोश होकर गिर गये।करीब पांच की संख्या में पुरूष और महिला कांस्टेबल मैदान में गश खा कर गिर पड़े।गांधी मैदान में मौजूद मेडिकल टीम ने तत्परता दिखाई और बेहोश हुए जवानों को मैदान में प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिये अस्पताल भेज दिया।बेहोश होने वाले जवानों में से अधिकांश बिहार पुलिस के ही थे।प्राथमिक उपचार के बाद एनडीआरएफ की टीम और एंबुलेंस की मदद से सबों को अस्पताल भेजा गया।
सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के.के शर्मा अपने जवानों के साथ गणतंत्र दिवस मनाने के लिए जम्मू के सबसे संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्र में पहुंचे।वह नई दिल्ली में औपचारिक समारोह में शामिल होने की परंपरा को इस बार तोड़कर यहां पर पहुंचे हैं।सीमा सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली में औपचारिक समारोह में शामिल होने के बजाए बीएसएफ के महानिदेशक ने जम्मू के सबसे संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्र में अपने जवानों के साथ इस गणतंत्र दिवस को मनाने का फैसला किया है।अधिकारी ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी महानिदेशक ने अपने जवानों के साथ सीमा पर गणतंत्र दिवस मनाने का फैसला किया है।भारत के साथ दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में से एक बुर्ज खलीफा भी भारत के गणतंत्र दिवस का जश्न मना रही है।बुर्ज खलीफा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी।बुर्ज खलीफा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज रात हम भारत के 68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय ध्वज के रंगोंवाली एलीईडी लाइट जलाकर जश्न मनाएंगे।
बताते चले की इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगाह रखी जा रही है और हजारों की संख्या में अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया जा रहा है।सुरक्षा एजेंसियों को खबर मिली है कि गणतंत्र दिवस पर आतंकी एक नई साजिश के तहत एक ट्रक भेजने की फिराक में हैं।फ्रांस की तर्ज पर आतंकवादी दिल्ली में खून बहाना चाहते हैं।वहीं, दूसरी तरफ खुफिया सूचनाओं को ध्यान में रखते हुए किसी भी हवाई हमले की आशंका को नाकाम बनाने के लिए खास तैयारी की गई है।खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट किया है कि आतंकी 9/11 की तर्ज पर हवाई जहाज के जरिए भी दिल्ली में हमलाकर सकते हैं।जगह-जगह बैरिकेड लगाकर आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है।दिल्ली में पुलिस और अर्धसैनिक बल के करीब 60 हजार जवान कड़ी चौकसी रख रहे हैं।इस दौरान गुप्तचर जानकारी के मद्देनजर विशेष जोर हवाई आधारित खतरों को निष्क्रिय करने पर रहेगा। ऐतिहासिक राजपथ पर विशेष इंतजाम किए गए हैं,जहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी देश की प्रदर्शित होनेवाली सैन्य ताकत देखेंगे।आज 26 जनवरी को सुबह 10 बजकर 35 मिनट से सवा बारह बजे के बीच इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से किसी भी वाणिज्यिक उड़ान को उड़ान भरने या उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
वही आज किशनगंज के एम०जी०एम० मेडिकल कॉलेज में 68वा गणतंत्र दिवस के मौके पर महिला शिक्षा व महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखा पहल देखने को मिला जहा किशनगंज एम जी एम मेडिकल कॉलेज की टोपर छात्रा पंजाब की रहनेवाली हरमन दीप कौर के द्वारा झंडोंतोलन किया गया…जिसमे कॉलेज प्रशासन के अलावे शहर के गण्यमान्य व्यक्ति भी मुख्य रूप से शामिल थे,हालाकि कॉलेज के निर्देशक डॉ०दिलीप कुमार जयसवाल ने बताया की भारत सरकार के निर्देश के आलोक में इस तरह की नई परम्परा की शुरुआत इस वर्ष से किया गया।उन्होंने बताया की इस तरह के पहल से कॉलेज के अन्य छात्राओं को भी चाहत होगी की वे भी अगले वर्ष टापर बने और उन्हें भी देश के तिरंगा फहराने का मौका मिले….उधर टापर छात्रा ने बताया की काफी अच्छा महसूस हुआ क्योकि उसकी मेहनत आज रंग लायी है और उनके मेरिट को आज ऑनर भी मिला है,छात्रा ने इसका श्रेय अपने कॉलेज के प्रोफेसरों को दिया जिसके वजह से उन्हें आज ऐसा सम्मान मिला है…
गणतंत्र दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर किशनगंज की एक झलक…
(रिपोर्ट-dharmendra singh)