किशनगंज : राज्य अंडर-13 शतरंज में जिले के 8 खिलाड़ी शामिल
राज्य-स्तरीय इस शतरंज प्रतियोगिता में पटना, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, खगड़िया, दरभंगा भागलपुर, सहरसा, भोजपुर, पूर्णियां, कटिहार सहित अपने प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 154 बालक-बालिका खिलाड़ीगण इसमें शामिल हुए हैं
किशनगंज, 01 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिनोदपुर, कटिहार के अग्रसेन भवन में बीते शनिवार से तीन दिवसीय बिहार राज्य अंडर-13 शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ है। राज्य-स्तरीय इस शतरंज प्रतियोगिता में पटना, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, खगड़िया, दरभंगा भागलपुर, सहरसा, भोजपुर, पूर्णियां, कटिहार सहित अपने प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 154 बालक-बालिका खिलाड़ीगण इसमें शामिल हुए हैं। जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के कर्णधार कमल कर्मकार ने रविवार को जानकारी दी कि इसमें अपने जिले के 8 बालक-बालिका खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि संघ के लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा प्रदत्त शतरंज प्रशिक्षण से समृद्ध कराकर अपने जिले के खिलाड़ी यथा धान्वी कर्मकार, पलचीन जैन, रीवा अग्रवाल, हिमांश जैन, तनाया अग्रवाल, युवराज साह, नमन कुमार एवं सार्थक कुमार को इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में शामिल करवाया गया।इस प्रतियोगिता को सुचारूरूप से संपन्न करवाने हेतु अपने जिले के संयुक्त सचिव निरोज खान एवं रोहन कुमार को भी इस प्रतियोगिता के आयोजक कटिहार जिला शतरंज संघ द्वारा आमंत्रित किया गया है। विदित हो कि इस प्रतियोगिता के बालक एवं बालिका विभागों में से सिर्फ शीर्ष के 2-2 खिलाड़ियों का ही चयन कर आगामी 28 नवंबर से कोलकाता में आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने हेतु राज्य शतरंज संघ द्वारा भेजा जाएगा। जिला शतरंज संघ परिवार के उपाध्यक्ष गण यथा कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, राकेश जैन, मनीष जालान, विमल मित्तल, मनोज गट्टानी, मो. कलीमुद्दीन, शिफा सैयद हफीज, डा. एम आलम, अंकित अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, संजय किल्ला, दीप कुमार, रवि राय, डा. शेखर जालन, आलोक कुमार सहित दर्जनों अन्य शुभ चिंतकों ने इस प्रतियोगिता में अपने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु उन्हें अपनी-अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रदान की।