किशनगंज में 8 लाभुकों को मिला विवाह प्रोत्साहन का लाभ, डीएम ने सौंपी एक-एक लाख की एफडी पर्ची

किशनगंज,29जुलाई(के.स.)। जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना एवं मुख्यमंत्री दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर डीएम ने कुल 08 लाभुकों को एक-एक लाख रुपये की सावधिक जमा पर्ची (फिक्स्ड डिपॉजिट सर्टिफिकेट) सौंपी। इनमें 01 लाभुक मुख्यमंत्री दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत तथा 07 लाभुक मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत शामिल हैं।
प्रोत्साहन राशि 3 वर्षों की अवधि पूर्ण होने पर परिपक्व होगी, जिसके बाद लाभुक इसे अपनी आवश्यकताओं के अनुसार उपयोग कर सकेंगे। डीएम ने कहा कि यह योजना सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के साथ दिव्यांगजनों के सम्मानजनक वैवाहिक जीवन को सशक्त करने का माध्यम है।
कार्यक्रम में सहायक निदेशक एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी रवि शंकर तिवारी सहित सामाजिक सुरक्षा कोषांग के कर्मी उपस्थित थे।