घटना/दुर्घटनाझारखण्डताजा खबरराज्य

चतरा संसद की बिगड़ी तबीयत, कारण अत्यधिक थकान

नवेंदु मिश्र

रविवार को सांसद कालीचरण सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, कालीचरण सिंह कान्हाचट्टी प्रखंड के चिरीदीरी पंचायत में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।कार्यक्रम के बाद विभिन्न गतिविधियों में व्यस्त रहने के दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई। तत्काल उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि उन्हें अत्यधिक थकान और पर्याप्त आराम न मिलने के कारण स्वास्थ्य में गिरावट का सामना करना पड़ा है।चिकित्सकों का कहना है कि सांसद की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है लेकिन उन्हें आराम की सख्त आवश्यकता है। उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है, और सभी समर्थक उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!