अपराधकिशनगंजगिरफ्तारीतस्करों के खिलाफ कार्रवाईबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में 720 लीटर विदेशी शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज,22सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शराबबंदी कानून के तहत कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग किशनगंज की टीम ने सोमवार को ब्लॉक चौक के पास से 720 लीटर विदेशी शराब जब्त की। शराब एक पीकअप वाहन में भरकर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से अररिया ले जाई जा रही थी। इस दौरान एक आरोपी सुजीत बारोई को भी गिरफ्तार किया गया, जो बंगाल से शराब की तस्करी कर रहा था।

यह कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद के निर्देशन में उत्पाद निरीक्षक हैदर अली के नेतृत्व में की गई। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने बंगाल सीमा से सटे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी थी। तभी एक संदिग्ध पीकअप वाहन ब्लॉक चौक की ओर आते देखा गया, जिसे रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक भागने की कोशिश करने लगा। टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया।

वाहन की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह शराब अररिया में किसी को डिलीवर करने वाला था। वाहन और आरोपी को उत्पाद थाना लाया गया, जहां और भी तलाशी ली गई।

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जिले में अवैध शराब के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। पकड़े गए तस्कर से पूछताछ जारी है।

27 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार, स्कूटी से हो रही थी तस्करी

किशनगंज। उत्पाद विभाग की टीम ने 21 सितम्बर (रविवार शाम) शराब की अवैध बिक्री और सेवन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 27.7 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों — अश्विनी कुमार और प्रमोद कुमार सहनी को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी स्कूटी से शराब लेकर बंगाल से किशनगंज ला रहे थे। जांच के दौरान तलाशी में शराब जब्त की गई। आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!