अपराधब्रेकिंग न्यूज़

तरारी:-होली सें पहले तरारी से 180 एमएल के 72 फुट्रीनुमा अग्रेजी शराब जब्त।।…

गुड्डू कुमार सिंह:-तरारी। तरारी थाना पुलिस ने सोमवार की शाम फतेहपुर गाँव से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सिकरहटा थाना की पुलिस ने घर से भारी मात्रा में शराब जब्त किया है।सिकरहटा थानाध्यक्ष पवन कुमार के निर्देश पर विधी व्यवस्था प्रभारी राजविजय सिंह के नेतृत्व मे त्वतित छापेमारी कर फतेहपुर गॉव निवासी सरोज चौधरी के घर से 180 एमएल के 72 पीस फुट्रीनुमा अग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष पंवन कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि फतेहपुर गॉव में एक घर में अग्रेजी शराब लाकर बेची जा रही है। त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम के साथ फतेहपुर गॉंव में छापेमारी कर 180 एमएल के 72 फुट्रीनुमा अग्रेजी शरा ब के साथ सरोज चौधरी उर्फ मनु को विहार शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button