देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
राम नाम की गूंज शहर हुआ भक्तिमय भगवा झंडे से पटा पुरा शहर चारो ओर गूंज उठा एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम जय श्रीराम……
यूं तो रामनवमी पर शोभायात्रा का रिवाज वर्षों पुराना है लेकिन इस बार कुछ खास था।हिन्दु नव वर्ष के पूर्व से ही शहर में भगवा झंडा गली-गली लगाया जा रहा था।सड़कों,गली मकानों में जहां-तहां लगे भगवा झंडा से पूरा शहर मानो भगवामय हो चुका था।आपको बताते चले की रामनवमी के अवसर हर तरफ राम नाम की गूंज सुनाई दे रही थी।भगवा झंडे से पटा पूरे शहर में जय श्रीराम के नारे के साथ युवा मंडली मोटर साइकिल रैली के साथ आगे बढ़ रही थी।पीछे-पीछे पैदल व गाड़ियों पर झांकियां साथ चल रही थी।पारंपरिक हथियारों से लैस युवाओं के सिर पर जय श्रीराम लिखा पट्टी व हाथों में बड़े-बड़े झंडे थामे हुए चल रहे थे।तेघरिया रामजानकी मंदिर से निकली शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गौशाला पहुंची।लगभग चार किलोमीटर की दूरी तय करने में पूरे तीन घंटे लग गए।शोभायात्रा में शामिल हजारों की भीड़ शंख,ढ़ोल-नगाड़े,घंटे व गाजे-बाजे के साथ चल रही थी।तेघरिया से निकली
रामनवमी की शोभायात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ती जा रही थी वैसे-वैसे कारवां बढ़ता जा रहा था।लगभग पांच सौ मोटर साइकिल सवार युवक जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए हाथ में बड़े-बड़े झंडा थामे आगे चल रहे थे।राम जानकी,बजगंजवली व अन्य भगवानों की झांकी जुलूस का आकर्षण था।तेघररिया से निकली शोभायात्रा धर्मशाला रोड व चांदनी चौक,नेमचंद रोड होते हुए गांधी चौक पहुंची।इस दौरान सड़क के दोनों ओर यानी घर के आगे खड़े होकर महिला पुरूष शोभायात्रा का अभिनंदन कर रहे थे। आपको बताते चले की
बुधवार को जब शोभायात्रा निकली तो फिजाओं में जय श्रीराम की गूंज थी व वातावरण भगवामय दिख रहा था।इस बार की शोभायात्रा खास इसलिए भी था कि शोभायात्रा में सिर्फ बरजंगदल,विश्व हिन्दु परिषद व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ही युवा शामिल नहीं थे बल्कि विभिन्न राजनीतिक दलों के युवा एक साथ थे।लगभग एक पखवारे से चलरही तैयारी की छाप बुधवार को दिखी।भगवा झंडे से शहर को पाटकर बजरंगदल व अन्य हिन्दु संगठनों के कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह था।हजारों की संख्या में


सुबह से जमा युवाओं की टोली जय श्रीराम के जयकारे लगा रहे थे।शोभायात्रा निकलते ही हर तरफ भगवा झंडा व जय श्रीराम की पट्टी बांधे युवा हर घर भगवा छाएगा,राम राज्य फिर आएगा व एक ही नारा एक ही नाम,जय श्रीराम जय श्रीराम का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे।वही पोठिया प्रखंड में रामनवमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।अलग-अलग स्थानों से शोभायात्रा
निकाली गई।प्रखंड में इस मौके पर उत्साह का माहौल रहा।इस दौरान तैयबपुर, छतरगाछ, रायपुर आदि स्थानों पर शोभायात्रा में शामिल लोगों ने शांतिपूर्वक जय श्रीराम का नारा लगाते हुए भगवा ध्वजों के साथ नगर भ्रमण किया।वहीं लोगों ने अपने-अपने घरों में हनुमान जी का ध्वजा स्थापित कर पूजा-अर्चना किए। वही बहादुरगंज में राम नवमी के शुभ अवसर पर बुधवार को स्थानीय थाना रोड स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर से भव्य शोभा यात्रा निकाला गया।श्रीराम युवा सेना के बैनर तले सैकड़ों महिला व पुरुष भक्त